23 DECMONDAY2024 1:58:36 AM
Nari

Covid-19: MDH के मालिक महाशय धर्मपाल ने 5 करोड़ किया दान

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 02 Apr, 2020 10:11 AM
Covid-19: MDH के मालिक महाशय धर्मपाल ने 5 करोड़ किया दान

कोरोना वायरस के हालातों के कारण हमारे देश में डेली वेजर्स के क्या हालात है ये हम सब जानते ही है इसी की वजह से कोरोना की महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम- केयर फंड बनाया जिसमें तमाम स्टार्स सहायता के लिए आगे आए। बॉलीवुड से लेकर आम लोगों तक सब ने कुछ न कुछ दान किया।

Mahashay Dharampal Gulati success story MDH Masala Mahashian Di ...

इसी कड़ी में अब एमडीएच समूह के चेयरमैन महाशय धर्मपाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर कोरोना महामारी से पीड़ित लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ रूपए दान करने की घोषणा की।

कोरोना के लिए PM केयर फंड में खूब मिल ...

5 करोड़ में से वह 2.5 करोड़ प्रधानमंत्री केयर फंड में देंगे और 1 करोड़ रूपए दिल्ली के मुख्यमंत्री को देंगे। इसी तरह वह 1 करोड़ हरियाणा सरकार को और 50 लाख आर्य समाज के राहत कोष देंगे।

Related News