22 DECSUNDAY2024 9:36:26 PM
Nari

Winter Decor: स्टाइल के साथ घर को बनाएं कम्फर्टेबल, फर्श पर बिछाएं कलरफुल Rugs

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 20 Jan, 2021 12:51 PM
Winter Decor: स्टाइल के साथ घर को बनाएं कम्फर्टेबल, फर्श पर बिछाएं कलरफुल Rugs

घर की साज-सजावट के लिए हर छोटी-बड़ी चीज का ख्याल रखना पड़ता है। फिर बात चाहे वॉल पेपर की हो या फिर फ्लोर कॉर्पेट से फर्श की लुक बदलने की। घर की एंट्री में सबसे पहले पायदान पर ही हर नजर जाती है, जिसे अक्सर लोग अनदेखा कर देते हैं। मगर, यह सिर्फ पैरों का धूल-मिट्टी ही नहीं साफ करता बल्कि घर को भी स्पैशल लुक देता है। हालांकि आजकल कार्पेट भी घर की सजावट का एक अहम हिस्सा बन गया है, जिसे लोग सीजन के हिसाब से बदलते रहते हैं।

PunjabKesari

सर्दियों की बात करें तो इस मौसम में लोग ज्यादातर ऐसे कार्पेट या पायदान बिछाते हैं, जो फर्श को गर्माहट दें और देखने में भी अच्छे लगे। ऐसे में आज हम आपको डिफरैंट व यूनिक पैटर्न वाले Rugs डिजाइन्स दिखाएंगे, जो इस मौसम के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। 

PunjabKesari

आप फर्नीचर और दीवारों के साथ मैचिंग कार्पेट का चुनाव करके घर की पूरी लुक बदल सकते हैं। अगर आप भी अपने घर के डिफरेंट डिजाइन्स के कार्पेट ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिससे आप इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चलिए आपको दिखाते हैं कलरफुल कार्पेट के एकदम लेटेस्ट डिजाइन्स...

PunjabKesari

सनफ्लॉवर स्टाइल विंटर कार्पेट

PunjabKesari

3D प्रिंट विंटर कार्पेट

PunjabKesari

पॉम-पॉम विंटर कार्पेट

PunjabKesari

चौकोर स्टाइल कलरफुल कार्पेट

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News