साल 2020 में बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत सी दुखद खबरें मिल रही है। इस साल इंडस्ट्री के कईं दिग्गज कलाकार और आर्टिस्ट इस दुनिया को अलिवदा कह गए। वहीं अब बॉलीवुड से एक और दुखद खबर सामने आई है। दरअसल इंडियन कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन हो गया है। वह 91 साल की थीं।
आपको बता दें भानु ने अपने देश भारत का मान बढ़ाते हुए पहला अकादमी और ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। वह एक जानी मानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं और वह अपने पीछे बहुत सी यादें और अपने काम की छाप छोड़ गई हैं। बता दें कि साल 1983 में भानु अथैया को फिल्मी गांधी के लिए ऑस्कर में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का अवॉर्ड भी मिला था। इतना ही नहीं उन्होंने बतौर कॉस्टयूम डिजाइनर 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
आपको बता दें कि भानु अथैया ने आखिरी बार फिल्म स्टार आमिर खान की फिल्म लगान और शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस के लिए काम किया था। आपको बता दें कि भानु ने अपने करियर में गुरु दत्त से लेकर यश चोपड़ा तक कईं दिग्गज निर्देशकों के साथ काम किया।