हाल ही में टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन राजीव निगम के घर बेटे की मौत के बाद मातम छा गया। बेटे की मौत के गम से अभी भी परिवार वाले निकल नहीं पाए हैं। खबरों की मानें तो राजीव निगम का बेटा कईं सालों से बीमार चल रहा था और इस दौरान राजीव काफी मुश्किलों में भी रहे लेकिन इस समय उनकी इंडस्ट्री में से किसी ने मदद नहीं की।
ढाई साल से आर्थिक संकट से जूझ रहे राजीव निगम
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में राजीव निगम ने बताया , ' मैं पिछले ढाई साल से आर्थिक संकट से जूझ रहा हूं, एक तरफ मैं काम नहीं कर पा रहा था, दूसरी तरफ मेरा बेटा अपने इलाज से गुजर रहा था। सच कहूं तो यह देखकर निराशा हुई कि इस समय भी मेरी किसी ने मदद नहीं की।'
सिर्फ मनीष पॉल ने की मदद
इंडस्ट्री की सच्चाई बताते हुए राजीव आगे कहते हैं ,' सिर्फ मनीष पॉल ने मेरी मदद की, न केवल आर्थिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी उनका एक मजबूत समर्थन रहा है।'
अपने जन्मदिन पर बेटे को खो दिया
आपको बता दें कि हाल ही में राजीव के बेटे का निधन का हो गया था और तब राजीव का जन्मदिन भी था। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ साझा की थी और पोस्ट शेयर कर लिखा था ,' क्या सरप्राइज बर्थडे गिफ्ट मिला है। राजीव निगम ने आगे लिखा ,' मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़ के चला गया। बिना बर्थडे केक काटे। पगले ऐसा बर्थडे गिफ्ट कोई देता है।'