भोजन तब अच्छा लगता है जब वह स्वादिष्ट होने के साथ दिखने में भी अच्छा हो। खासकर क्रिसमस पार्टी में तो भोजन के स्वाद के साथ उसकी शक्ल सूरत भी मायने रखती हैं। ऐसे में आज हम आपको फूड डैकोरेशन के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप सिंपल स्नैक्स को भी डिफरेंट लुक देकर सुदंर बना सकती हैं।

वहीं, बच्चे जो हैल्दी चीजें देखकर भी मुंह बना लेते हैं वो भी सांता क्लॉस, स्नोमैन, हिरण को देखकर उन्हें फटाफट खा लेंगे। चलिए अब हम आपको फूड्स डैकोरेशन के कुछ क्रिएटिविट आइडियाज दिखाते हैं जिन्हें आप भी क्रिसमस पाार्टी के लिए फॉलो कर सकते हैं।

सिंपल सैंडविच को भी दिखाएं अट्रैक्टिव

पांव भाजी को दें रेनडियर लुक

हैल्दी सिंपल इडली को यूं दिखाएं अट्रैक्टिव
क्रिएटिविटी दिखाकर फ्रूट्स से बनाएं सांता क्लॉस

केले व स्ट्राबेरी के इस्तेमाल से बनाएं मिनी सांता

तरबूज की कटिंग करके आप क्रिसमस ट्री बना सकते हैं।

देखिए फूड डैकोरेशन के कुछ और आइडियाज...





