05 DECFRIDAY2025 7:51:16 PM
Nari

डर है कि फिर से पाेती ना हो जाए... पोते की चाह में चिंरजीवी ने कर दी ऐसी बात की बुरी तरह भड़क गए फैंस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 12 Feb, 2025 03:31 PM
डर है कि फिर से पाेती ना हो जाए... पोते की चाह में चिंरजीवी ने कर दी ऐसी बात की बुरी तरह भड़क गए फैंस

नारी डेस्क: जहां एक तरफ दावा किया जाता है कि आज के समय में  लड़का- लड़की के बीच अब कोई भेद नहीं रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लाेगों की सोच में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी समाज में बहुत से लोग वंश को आगे बढ़ाने के लिए लड़के की ही मांग करते हैं।  साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर चिंरजीवी भी लगता है उनमें से ही है। हाल ही मे उन्होंने अपनी पोती को लेकर ऐसी बात कर दी जिससे लोगों का खून खोल उठा। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला। 

PunjabKesari
दरअसल चिंरजीवी ने ‘ब्रह्म आनंदम’ के प्री-रिलीज इवेंट में अपना डर जगजाहिर कर दिया। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा- जब मैं घर पर होता हूं तो मुझे ऐसा नहीं लगता है कि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ हूं, ऐसा लगता है कि मैं लेडीज हॉस्टर वॉर्डन हूं, जिसके चारों तरफ लेडीज हैं। मैं हमेशा विश करता हूं और राम चरण को कहता रहता हूं कि प्लीज इस बार बेटा करना ताकि वो हमारी विरासत को आगे लेकर जा सके लेकिन उनकी बेटी हमारी आंखों का तारा है, मुझे इस बात का डर है कि अगर दोबारा उन्हें बेटी हो गई तो। 

PunjabKesari
इसी बयान को सुनकर चिरंजीवी के फैंस चौंक गए और कहने लगे कि इतने बड़े सुपरस्टार बेटा बेटी का फर्क करते हैं, आज के जमाने में भी वह ऐसी तमन्ना रखते हैं। दरअसल चिंरजीवी के बेटे राम चरण और बहू उपासना की एक बेटी है। अब  एक्टर से लोग सवाल कर रहे हैं कि- क्या लड़कियां विरासत को आगे नहीं बढ़ा सकती है, क्या आप उन्हें इस काबिल नहीं समझते हैं। हालांकि अब भी पुरानी सोच पर चलने वाले लोग चिंरजीवी के बयान को बिल्कुल सही बता रहे हैं।

PunjabKesari

लड़कियों को चिरंजीवी का स्टेटमेंट नागवार लग रहा है। एक यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा- ‘बहुत ही दुखद बात है चिरंजीवी गुरु ने ये कहा, अरे लड़की है तो काहे का डर, बेटियां भी विरासत को आगे बढ़ाती हैं. वो भी अच्छे से.’।  दूसरे यूजर ने लिखा- ‘ये तो बहुत ही डरावनी सोच है, ये दिखाता है कि ये कितने ज्यादा मेल वारिस की भूख है.’।

Related News