हमेशा पाकिस्तान की मदद करने वाले चीन ने इस बार पाक को धोखा दे दिया है और इस धोखे का पर्दाफाश पाकिस्तान के ही एक चैनल ने किया। दरअसल चीन ने पाक को कोरोना से बचने के लिए अपनी तरफ से टॉप क्वालिटी के एन-95 मास्क दिए लेकिन टॉप क्वालिटी के नाम पर शायद चीन ने पाक को अच्छा चूना लगाया, पाक का दावा है कि वो मास्क अंडरवियर से बने हुए थे।
चैनल के द्वारा इस खबर को साझा करते हुए पाक की एक एंकर ने कहा, ' चीन ने चूना लगा दिया' और आगे कहा कि सिंध प्रांतीय सरकार ने बिना जांच किए इसे अस्पतालों में भेज दिया। इस चैनल की वीडियो भी ट्विटर पर वायरल हो रही है।
हम सब जानते है कि पाक की आर्थिक हालत इतनी अच्छी नही है ऐसे में कोरोना जैसे संकट में पाक के खास दोस्त चीन ने मदद का वादा तो किया लेकिन मदद के नाम पर पाक को चीन से धोखा व चूना मिला ऐसा हम नही बल्कि खुद पाक के चैनल कह रहे है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है शनिवार सुबह तक पाक में कोरोना के 2,686 मामले सामने आ चुके हैं ऐसे में इस बढ़ते कहर को रोकना हर किसी के लिए मुश्किल होता जा रहा है।