18 JUNTUESDAY2024 11:57:53 AM
Nari

गायत्री मंत्र पर रखें अपने बच्चे का बेहद खूबसूरत और यूनीक नाम

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 08 Jun, 2024 03:41 PM
गायत्री मंत्र पर रखें अपने बच्चे का बेहद खूबसूरत और यूनीक नाम

नारी डेस्क: हमारा नाम न सिर्फ हमारी पहचान होता है बल्कि कहा जाता है कि नाम का प्रभाव हमारे जीवन पर भी पड़ता है। ऐसे में अगर आप नए-नए पैरेंट्स बनें हैं और बच्चे का नाम भगवान के ऊपर रखना चाहते हैं तो हम आपके लिए गायत्री मंत्र से प्रेरित बच्चों के कुछ ऐसे नाम लेकर आए हैं, जिन्हें रखने से उनका आने वाला जीवन बेहद सुखमय हो सकता है।और यह नाम बेहद शुभ भी मानें जाते हैं। आप भी चाहें तो यहां से प्यारा सा नाम चुन सकते हैं। तो चलिए अब जनते हैं कौनसे हैं वह नाम -

वेद

वेद यानी ज्ञान का भंडारा । लड़कों के लिए यह नाम बड़ा ही प्यारा है। आप इस नाम को भी रख कस्ते हैं। 

PunjabKesari

भार्गव 

आपको बता दें कि भार्गव का मतलब भगवान शिव, चमक बनना, भृगु, शिव का एक विशेषण, शुक्र ग्रह, एक अच्छा आर्चर से आ होता है।

तत्व 

 यूनिक नाम रखना चाहते हैं तो आप इस नाम को रख सकते हैं। ये बेहद अच्छा लगेगा। 

स्तया

सत्या नाम का मतलब सत्य, रियल, दुर्गा और सीता के लिए एक और नाम होता है। आप इस नाम का चुनाव भी कर सकते हैं। 

PunjabKesari

अनंत 

अनंत नाम का मतलब शाश्वत, धर्मी, पृथ्वी, विष्णु, शिव, ब्रह्मा के लिए एक और नाम है, अंतहीन होता है। 

वेदांत 

वेदांत नाम को काफी अच्छा माना गया है और इसका मतलब यानी शास्त्रों, आत्म बोध का वैदिक विधि, वेद, धर्मशास्त्र, परम सत्य, हिंदू दर्शन या परम ज्ञानी है। 

दिव्या 

दिव्य का अर्थ भगवान से जुडा है। सामान्य रूप से उपयुक्त होने यह शब्द "चमक" का बोध कराता है।

PunjabKesari

निर्वाण  

निर्वाण का अर्थ है अंत, समाप्ति, परमपद, अपवर्ग, मोक्ष, मुक्ति, परमधाम और सतलोक को प्राप्त होना। मानव जीवन पूर्ण परमात्मा की शास्त्रानुसार भक्ति करके निर्वाण/मोक्ष प्राप्त करने के लिए प्राप्त होता है।
 

Related News