![Centre Tables के ये लेटेस्ट डिजाइन्स ड्राइंग रुम की सुंदरता में लगाएंगे चार-चांद](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_10image_12_24_237413923maincenteretable-ll.jpg)
वैसे तो घर का एक-एक कोना बहुत ही खास होता है लेकिन कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां पर घर वाले ज्यादा समय बिताते हैं। उन्हीं में से एक है ड्राइंग रुम ड्राइंग रुम सारे घर वाले एक साथ बैठकर समय बिताते हैं इसके अलावा आने वाले मेहमानों को भी यहीं पर बिठाया जाता है। ऐसे में यदि जहां पर लगा फर्नीचर अच्छा होगा तो सब तारीफ करते नहीं थकेंगे। आज आपको सेंटर टेबल के कुछ ऐसे डिजाइन्स बताते हैं जिन्हें आप ड्राइंग रुम में लगा सकते हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर...
इस तरह का स्टाइलिश टेबल आप ड्राइंग रुम में लगा सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_24_590230437table-1.jpg)
घर को एक अलग ही वाइब्स देगा यह पत्थर का टेबल।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_25_170558991centre-table-2.jpg)
अगर आप वुडन लवर हैं तो इस तरह का टेबल और मैचिंग डेकोरेटिव आइटम्स ड्राइंग रुम में लगा सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_25_388374165wooden-table-3.jpg)
पूरा वुडन का ऐसा टेबल भी घर को एक तरह की रॉयल लुक देगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_26_007751862proper-wood.jpg)
शीशे का यह टेबल आप ड्राइंग रुम में लगा सकते हैं। इसके ऊपर डेकोरेटिव आइटम्स रखकर घर की सुंदरता पर चार-चांद लगा सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_26_227455652table-5.jpg)
अगर आप कुछ अलग पैटर्न के टेबल की तलाश कर रहे हैं तो यह डिजाइन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_27_155287609table-6.jpg)
सिंपल सॉबर लुक के लिए आप ऐसा शीशे और लकड़ी से बना टेबल ड्राइंग रुम में सजा सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_26_504802410table-7.jpg)
पत्थर से बना एकदम अलग टेबल घर को एक अलग ही वाइब्स देगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_27_522166686talbe8.jpg)
अगर आप किसी ऐसे टेबल की तराश में हैं जिसमें कुछ समान रख सकें तो यह वुडन का टेबल आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_28_201894091table-10.jpg)
छोटा सा इस तरह का वुडन टेबल भी आपके लिए एक अच्छी चॉइस हो सकता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_28_426190169table-9.jpg)