26 DECTHURSDAY2024 11:14:05 PM
Nari

Centre Tables के ये लेटेस्ट डिजाइन्स ड्राइंग रुम की सुंदरता में लगाएंगे चार-चांद

  • Edited By palak,
  • Updated: 09 Oct, 2023 12:34 PM
Centre Tables के ये लेटेस्ट डिजाइन्स ड्राइंग रुम की सुंदरता में लगाएंगे चार-चांद

वैसे तो घर का एक-एक कोना बहुत ही खास होता है लेकिन कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां पर घर वाले ज्यादा समय बिताते हैं। उन्हीं में से एक है ड्राइंग रुम ड्राइंग रुम सारे घर वाले एक साथ बैठकर समय बिताते हैं इसके अलावा आने वाले मेहमानों को भी यहीं पर बिठाया जाता है। ऐसे में यदि जहां पर लगा फर्नीचर अच्छा होगा तो सब तारीफ करते नहीं थकेंगे। आज आपको सेंटर टेबल के कुछ ऐसे डिजाइन्स बताते हैं जिन्हें आप ड्राइंग रुम में लगा सकते हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर...

इस तरह का स्टाइलिश टेबल आप ड्राइंग रुम में लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

घर को एक अलग ही वाइब्स देगा यह पत्थर का टेबल। 

PunjabKesari

अगर आप वुडन लवर हैं तो इस तरह का टेबल और मैचिंग डेकोरेटिव आइटम्स ड्राइंग रुम में लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

पूरा वुडन का ऐसा टेबल भी घर को एक तरह की रॉयल लुक देगा। 

PunjabKesari

शीशे का यह टेबल आप ड्राइंग रुम  में लगा सकते हैं। इसके ऊपर डेकोरेटिव आइटम्स रखकर घर की सुंदरता पर चार-चांद लगा सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप कुछ अलग पैटर्न के टेबल की तलाश कर रहे हैं तो यह डिजाइन आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

PunjabKesari

सिंपल सॉबर लुक के लिए आप ऐसा शीशे और लकड़ी से बना टेबल ड्राइंग रुम में सजा सकते हैं।   

PunjabKesari

पत्थर से बना एकदम अलग टेबल घर को एक अलग ही वाइब्स देगा।

PunjabKesari

अगर आप किसी ऐसे टेबल की तराश में हैं जिसमें कुछ समान रख सकें तो यह वुडन का टेबल आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है।  

PunjabKesari

छोटा सा इस तरह का वुडन टेबल भी आपके लिए एक अच्छी चॉइस हो सकता है।

PunjabKesari

Related News