22 NOVFRIDAY2024 2:57:37 PM
Nari

सर्दियों में क्यों अधिक होता है पेट में इंफेक्शन, किचन में रखी ये चीजें रामबाण इलाज

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Jan, 2021 10:17 AM
सर्दियों में क्यों अधिक होता है पेट में इंफेक्शन, किचन में रखी ये चीजें रामबाण इलाज

आजकल पेट में इंफेक्शन की समस्या काफी आम देखने को मिल रही है, जिसे बैक्टीरियल आंत्रशोथ भी कहा जाता है। इससे पेट और आंतों में सूजन हो जाती है, जिसका कारण गलत खान-पान, सूजन आंत्र रोग, एलर्जी हो सकती है। समय रहते अगर इसका इलाज ना किया जाए तो गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकता है।

सबसे पहले जानिए कोलन इंफेक्शन के कारण

. जीवाणु संक्रमण व फूड प्वाइजनिंग
. मसालेदार, ऑयली, जंक फूड्स का अधिक सेवन
. कब्ज या किसी एलर्जी के कारण
. प्रोसेस्ड फूड, रिफाइन्ड शुगर का अधिक सेवन
. नाखून चबाने की आदत
. कैफीन और शराब जैसी नशीली चीजों के सेवन से भी पेट में इंफेक्शन हो सकती है।

PunjabKesari

ऐसे पहचानें कोलन इंफेक्शन के लक्षण

. पेट में रुक-रुक दर्द होना
. कई बार पेट में असहनीय दर्द व ऐंठन
. बदहजमी या अपच
. कब्ज, एसिडिटी, उल्टी, दस्त
. थकान और एनर्जी की कमी
. गंभीर स्थिति में दस्त के साथ खून आना, बलगम या कफ की समस्या भी हो सकती है।

PunjabKesari

चलिए अब आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं जिससे आप पेट में इंफेक्शन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

ORS का घोल

अगर दस्त और उल्टियां भी हो रही हैं तो ओआरएस (ORS) का घोल लेते रहें, ताकि डिहाइड्रेशन ना हो। साथ ही गर्म पानी और तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें।

दही और छाछ

दही और छाछ में काला नमक और भुना जीरा मिलाकर खाने से भी पेट की इंफेक्शन ठीक हो जाएगी। इससे आप कब्ज, एसिडिटी, उल्टी, दस्त से भी बचे रहेंगे।

पपीता

रोजाना 1 कटोरी पपीता खाने से कोलन व पेट की सफाई होती है और पाचन तंत्र सही से काम करता है।

PunjabKesari

नींबू पानी

नमक, चीनी वाले नींबू पानी का दिन में कम से कम 3-4 बार सेवन करने से आराम मिलेगा।

लहसुन और लौंग

रोजाना सुबह खाली पेट 2-3 लहसुन की कच्‍ची कलियां या 2 लौंग खाने से भी पेट का संक्रमण दूर होगा। इनमें एंटी-माइक्रोबियल होते हैं जो इंफेक्शन को दूर करने में फायदेमंद है।

हल्दी

 2 चम्मच हल्दी में 5-6 चम्मच शहद मिलाकर रात को सोने से पहले खाएं। इससे भी आपको फायदा मिलेगा।

अदरक

अदरक में थोड़ी सी काली मिर्च, 1 चुटकी हींग और शहद मिलाकर खाने के तुरंत बाद ही 1 गिलास गुनगुना पानी पी लें। इससे भी आराम मिलेगा।

PunjabKesari

अगर फिर भी पेट दर्द ठीक ना हो तो  डॉक्टर की सलाह पर इंफेक्शन की दवा लें।

Related News