23 DECMONDAY2024 4:13:10 AM
Nari

कार्ड रीडर मुनीषा के हाथों में लगी पिया के नाम की मेहंदी, 3 बार टालने के बाद कल करेंगी शादी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 24 Mar, 2022 03:05 PM
कार्ड रीडर मुनीषा के हाथों में लगी पिया के नाम की मेहंदी, 3 बार टालने के बाद कल करेंगी शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस और टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी जल्द ही अपने प्यार समीर ठाकुर के साथ शादी करने जा रही हैं। तीन बार अपनी शादी  टालने के बाद आखिरकार वह अपने प्यार के साथ हमेशा- हमेशा के लिए एक पवित्र बंधन में बंध जाएगी। इस  नए सफर के लिए वह काफी Excited नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

मुनीषा के घर शादी की रस्में शुरु हो गई हैं। टैरो कार्ड रीडर  ने अपनी मेहंदी की रस्म की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। होने वाली दुल्हन पीले रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। उन्होंने हैवी नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका से अपने लुक कंप्लीट किया था। 

PunjabKesari

मुनीषा ने डार्क आईज के साथ मेकअप लाइट रखा। अपने होने वाले पति और दोस्तों के साथ वह खूब धमाल मचाती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान  मुनीषा और समीर ने डांस परफॉर्मेंस भी दी। 

PunjabKesari
मेहंदी सेरेमनी से पहले मुनीषा ने बैचलरेट पार्टी भी आयोजित की थी, जिसमें उन्होंने खूब धमाल मचाया था।  इस पार्टी में कश्मीरा शाह, रोहित वर्मा, तनाज ईरानी, सारा अरफीन खान, मनाली जगताप, वंदना सजनानी खट्टर और रोनिता मुखर्जी ने शिरकत की थी।

PunjabKesari
इस खास मौके के लिए टैरो कार्ड रीडर ने ब्लैक स्ट्रैपी ड्रेस को चुना जिसमें वह काफी बोल्ड लग रही थी। वहीं  सभी ब्राइड्समैड्स ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहन रखी थी। 
 

Related News