नारी डेस्क : अगर आप भी सिर में लगातार होने वाली खुजली और सफेद पपड़ी को सामान्य डैंड्रफ समझकर सिर्फ एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। मेडिकल साइंस के मुताबिक, लंबे समय तक बना रहने वाला या बार-बार लौटने वाला डैंड्रफ कभी-कभी HIV संक्रमण का शुरुआती संकेत भी हो सकता है। हालांकि, इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि हर डैंड्रफ HIV का लक्षण होता है, लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में इसे नजरअंदाज करना खतरे से खाली नहीं है।
HIV को लेकर गलतफहमियां क्यों हैं?
HIV जैसी बीमारी का नाम सुनते ही लोग असहज हो जाते हैं। कई लोग इसे सामाजिक कलंक या पाप से जोड़कर देखते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि HIV भी अन्य बीमारियों की तरह एक मेडिकल कंडीशन है, जिसका समय पर पता चलने पर इलाज संभव है। क्या आप जानते हैं कि सिर में होने वाला डैंड्रफ कभी-कभी HIV की पहचान में मदद कर सकता है? मेडिकल भाषा में इसे सेबोरिक डर्मेटाइटिस कहा जाता है, जो HIV संक्रमित लोगों में ज्यादा गंभीर रूप में देखा जाता है।

कैसे हुआ HIV का पता
डॉक्टर ने बताया कि उनकी ओपीडी (OPD) में एक मरीज आया, जिसे लंबे समय से सिर में अत्यधिक डैंड्रफ की समस्या थी। शुरुआत में सामान्य दवाएं दी गईं, लेकिन आराम न मिलने पर जब विस्तृत जांच कराई गई, तो वह मरीज HIV पॉजिटिव पाया गया।
डैंड्रफ और HIV का क्या संबंध है?
HIV वायरस हमारे शरीर की इम्यून सिस्टम (CD4 सेल्स) पर हमला करता है। जब इम्युनिटी कमजोर हो जाती है, तो शरीर Malassezia नाम के फंगस से लड़ने में असमर्थ हो जाता है। यही फंगस सेबोरिक डर्मेटाइटिस यानी गंभीर डैंड्रफ का कारण बनता है।
ध्यान रखें: डैंड्रफ HIV पैदा नहीं करता, बल्कि HIV के कारण डैंड्रफ गंभीर रूप ले सकता है।

कौन-सा डैंड्रफ हो सकता है गंभीर? (Warning Signs)
अगर आपको नीचे दिए गए लक्षण दिखें, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
एंटी-डैंड्रफ इलाज के बाद भी बार-बार डैंड्रफ लौट आना
सिर के साथ-साथ भौहों, नाक के किनारों और कानों के पीछे भी पपड़ी जमना
खोपड़ी का अत्यधिक लाल होना, जलन या दर्द
सफेद पपड़ी की जगह मोटी पीली परत बनना।
विशेषज्ञ क्या कहते हैं?
सामान्य स्वस्थ लोगों में सेबोरिक डर्मेटाइटिस 3–5% तक पाया जाता है।
जबकि HIV पॉजिटिव लोगों में यह 85–90% तक देखा गया है।
इसलिए यदि डैंड्रफ लंबे समय तक ठीक नहीं हो रहा है, तो HIV टेस्ट करवाने में हिचकिचाएं नहीं।
हालांकि यह भी सच है कि हर डैंड्रफ HIV का संकेत नहीं होता।
यह फंगल इंफेक्शन, हार्मोनल बदलाव या तनाव की वजह से भी हो सकता है।

सिर की खुजली और डैंड्रफ को हल्के में न लें। समय पर जांच और सही जानकारी न सिर्फ बीमारी को नियंत्रित कर सकती है, बल्कि आपकी और आपके परिवार की सेहत भी सुरक्षित रख सकती है।