
नारी डेस्क : हर महिला के लिए मां बनना जीवन का सबसे खास और भावनात्मक पल होता है। लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बावजूद जब प्रेग्नेंसी नहीं ठहरती, तो मन में ढेरों सवाल उठने लगते हैं। आखिर इतनी कोशिश के बाद भी गर्भधारण क्यों नहीं हो पा रहा? इसी उलझन के बीच महिलाओं के बीच एक आम धारणा सुनने को मिलती है कि इंटरकोर्स के तुरंत बाद पेशाब करने से गर्भधारण की संभावना कम हो जाती है। यही वजह है कि कई महिलाएं कंसीव करने या प्रेग्नेंसी से बचने को लेकर भ्रम में रहती हैं। लेकिन क्या वाकई यह बात सच है या सिर्फ एक मिथक? आइए जानते हैं पूरी सच्चाई
इंटरकोर्स (Intercourse) के बाद स्पर्म बाहर क्यों निकलता है?
सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि स्पर्म शरीर में कैसे काम करता है। एक बार स्खलन (Ejaculation) होने पर सीमेन में लगभग 20 से 40 करोड़ स्पर्म मौजूद होते हैं।
स्खलन के कुछ ही सेकंड में लगभग 30–35% स्पर्म सीमेन से अलग होकर गर्भाशय ग्रीवा (Cervix) में पहुंच जाते हैं।
कुछ स्पर्म 1 मिनट के भीतर फैलोपियन ट्यूब तक भी पहुंच जाते हैं।
बाकी सीमेन (जिसमें प्रोटीन और तरल पदार्थ ज्यादा होता है) योनि से बाहर निकल आता है।
इसलिए इंटरकोर्स (Intercourse) के बाद अगर तरल पदार्थ बाहर आता दिखे तो घबराने की जरूरत नहीं।
सीमेन का सिर्फ करीब 10% हिस्सा ही स्पर्म होता है।

क्या इंटरकोर्स (Intercourse) के बाद पेशाब करने से प्रेग्नेंसी रुक जाती है?
इस सवाल का सीधा जवाब है नहीं। डॉक्टरों के अनुसार, सेक्स के तुरंत बाद पेशाब करने से गर्भधारण की संभावना पर कोई असर नहीं पड़ता।
क्योंकि जब तक महिला बाथरूम तक जाती है, तब तक स्पर्म गर्भाशय ग्रीवा में प्रवेश कर चुका होता है।
पेशाब का रास्ता (Urethra) और योनि का रास्ता अलग होता है, इसलिए पेशाब करने से स्पर्म बाहर नहीं निकलता।
हां, अगर किसी महिला को UTI (यूरिन इंफेक्शन) की समस्या रहती है।
तो डॉक्टर इंटरकोर्स (Intercourse) के बाद पेशाब करने की सलाह जरूर देते हैं, लेकिन इसका प्रेग्नेंसी से कोई लेना-देना नहीं है।
क्या स्पर्म गिरने के बाद भी प्रेग्नेंट हुआ जा सकता है?
अगर इंटरकोर्स (Intercourse) के बाद स्पर्म या सीमेन योनि से बाहर गिरता है, तब भी प्रेग्नेंसी की संभावना बनी रहती है।
जरूरी स्पर्म पहले ही गर्भाशय की ओर बढ़ चुके होते हैं।
बाहर निकलने वाला तरल अधिकतर सीमेन होता है, न कि सभी स्पर्म।

क्या इंटरकोर्स (Intercourse) के बाद लेटे रहना या पैर ऊपर उठाना फायदेमंद है?
कई महिलाएं मानती हैं कि इंटरकोर्स के बाद लेटे रहने या पैर ऊपर उठाने से गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है।
लेकिन रिसर्च के मुताबिक यह बात पूरी तरह गलत है।
स्पर्म को आगे बढ़ने के लिए गुरुत्वाकर्षण (Gravity) की जरूरत नहीं होती।
स्पर्म अपने आप बहुत तेजी से गर्भाशय तक पहुंच जाते हैं।
क्या ऑर्गेज्म से प्रेग्नेंसी के चांस बढ़ते हैं?
ऑर्गेज्म होना एक स्वस्थ और अच्छा अनुभव है, लेकिन इससे फर्टिलिटी बढ़ती है। इसका कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
रिसर्च के अनुसार, ऑर्गेज्म का प्रेग्नेंसी पर सीधा असर नहीं पड़ता।
हालांकि, संतुष्ट और तनाव-मुक्त शरीर गर्भधारण के लिए अनुकूल जरूर होता है।

इंटरकोर्स (Intercourse) के बाद पेशाब करने से प्रेग्नेंसी नहीं रुकती।
स्पर्म बाहर निकलने पर भी गर्भधारण संभव है
लेटे रहना या पैर उठाना जरूरी नहीं
ऑर्गेज्म फर्टिलिटी को नहीं बढ़ाता।