22 DECSUNDAY2024 10:15:46 PM
Nari

Trendsetter दुल्हनें, जिन्होंने शादी के लिए चुना Love Story मोटिफ लहंगा

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 03 Sep, 2021 04:23 PM
Trendsetter दुल्हनें, जिन्होंने शादी के लिए चुना Love Story मोटिफ लहंगा

आजकल दुल्हनें अपनी शादी के लहंगे को अलग और अनोखा टच देना चाहती हैं। यही वजह है कि आजकल कस्टमाइज (Customize) लहंगे का ट्रैंड खूब चलन में है। सामंथा रूथ प्रभु की खूबसूरत 'लव स्टोरी' साड़ी और क्रेशा बजाज का बेहतरीन लहंगा याद है? खैर, यहां हम आपको एक Real Bride के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका लहंगा सोशल मीडिया पर खूब ट्रैंड कर रहा है।

PunjabKesari

आकांक्षा नाम की लड़की ने अपनी शादी के लिए लव स्टोरी मोटिफ लहंगा चुना जो देखने ना सिर्फ देखने में खूबसूरत लग रहा था बल्कि इस रंग भी अन्य ब्राइडल लहंगों से अलग था। इस लहंगे की खासियत यह था कि इस लहंगे पर हैवी एम्ब्रायडरी से आकांक्षा की लव स्टोरी गढ़ी गई थी। 

PunjabKesari

आकांक्षा का कहना है, "मैं चाहती थी कि मेरी शादी का लहंगा अलग और अनोखा हो इसलिए मैंने अपने पति और मेरा नाम (आकांक्षा और सिद्धार्थ) निचली तरफ एक खूबसूरत बारात डिजाइन के साथ लिखवाया। हम भारतीय और शाही शादी चाहते थे इसलिए 'महाराजा-महारानी' लुक के लिए मैंने इस लहंगे को चुना। बेशक यह मेरे लिए बहुत खास और यादगार होगा। इसके अलावा मैं लाल लहंगा नहीं चाहता थी इसलिए मैंने रॉयल ब्लू और बेबी पिंक कॉम्बो को चुना।"

PunjabKesari

Lehenga Designer: Kajal's Couture, Surat
Photo Courtesy: Rahul Jagani Photography

बता दें कि इन दिनों अलग-अलग तरह के स्टोन व थ्रेड वर्क वाले लव स्टोरी लहंगा (Love Story Lehenga) का ट्रैंड खूब चलन में है। ऐसे में अगर आप भी कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के लहंगे चुन सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं लव स्टोरी मोटिफ वाले लहंगे के एकदम लेटेस्ट और यूनिक डिजाइन्स

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News