27 DECFRIDAY2024 11:04:48 AM
Nari

सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड कर रहा इरफान के जाने का दर्द बयां

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 29 Apr, 2020 03:28 PM
सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड कर रहा इरफान के जाने का दर्द बयां

दिलों में आंसुओं का सैलाब छोड़कर साधारण कद-काठी के शानदार अभिनेता इरफान खान हम सभी को अलविदा कह गए। उन्होंने साधारण हो कर भी असाधारण होने की सीख भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को दी है। भारत का हर नागरिक उनकी फिल्मों पर नाज करता है। इस गम से कोई उभर नहीं पा रहा है। बॉलीवुड के दिग्गज सितारें यह दुखद पल ट्वीट के जरिए बयां कर रहे है। 

इरफान खान के निधन पर अमिताभ बच्चन ने लिखी इमोशनल पोस्ट

अमिताभ बच्चन ने कहा है, "मुझे अभी अभी ये दुख खबर मिली। एक अविश्वसनीय प्रतिभा, एक महान सहयोगी, सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता, हमें बहुत जल्द छोड़ कर चला गया। इरफान खान एक शानदार टैलेंट थे। आज खालीपन महसूस हो रहा है।"

Related News