उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकलाने के लिए चल रही खुदाई पूरी हो गई है। पिछले 17 दिनों से इस सुंरग में मजदूर फंसे थे। ऐसे में उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। इस तरह 17 दिनों तक चले ऑपरेशन के बाद सुंरग खुल गई है और मजदूर सही सलामत बाहर आ गए हैं। ऐसे में मजदूरों के बाहर आने की खुशी में कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते दिख रहे हैं।
खिलाड़ी कुमार ने किया ट्वीट
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है कि - 'ये जानकर खुशी और चैन मिला है कि फंसे हुए 41 लोगों को बचा लिया गया है। रेस्क्यू टीम के हर मेंबर को मेरा सलाम ये एक नया भारत है और हम सभी बहुत ही गर्व महसूस करते हैं जय हिन्द।'
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि - 'उत्तरकाशी सिल्क्यारा सुंरग में फंसे हमारे 41 मजदूरों को बचाने की हर कोशिश करने वाली रेस्क्यू टीम और सभी एजेंसियों को बहुत-बहुत आभार और उससे भी बड़ा सलाम, जय हिन्द।'
जैकी श्रॉफ
एक्टर जैकी श्रॉफ ने लिखा कि - 'उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग से सभी 41 श्रमिकों को बचाया गया। एनडीआरएफ, बीआरओ, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एनएचआईडीसीएल, आरवीएनएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और अन्य लोगों को जिन्होंने इस मिशन के लिए दिन रात काम किया उन सभी को बधाई।'
रितेश देशमुख
एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा कि - 'शानदार, हमारी बचाव टीम को सलाम जिन्होंने पिछले 17 दिनों से फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने की लिए दिन-रात लगातार प्रयास किया है। परिवारों और राष्ट्र की प्रार्थनाओं का जवाब दिया जा रहा है। गणपत्ति बप्पा मोरया।'
17 दिन से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन
उत्तरकाशी के जिले में हुए हादसे में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन 17 दिनों से चल रहा था। एनडीआरएफ और एसडीआरआएफ के अलावा रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना के जवान भी इस समय घटनास्थल पर मौजूद थे। समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो पाइप को 55.3 मीटर की सुंरग के अंदर डाला गया था जिसके बाद मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाला गया था।
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिल्क्यारा सुरंग केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी चारधाम ऑर वेदर सड़क परियोजना का हिस्सा है। ब्रह्मखाल यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही है। यह सुंरग 4.5 किलोमीटर लंबी है। 12 नवंबर को सुंरग का एक हिस्सा ढह गया जिसके बाद सुंरग के अंदर मजदूर फंस गए थे जिन्हें इन्हें निकलने के लिए 16 दिन से रेस्क्यू अभियान जारी किया गया था।