22 DECSUNDAY2024 6:49:42 PM
Nari

भाई की वेडिंग रिसेप्शन में ट्रैडीशनल लुक में नजर आई कपूर सिस्टर्स, ये स्टार्स भी हुए शामिल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Feb, 2020 04:45 PM
भाई की वेडिंग रिसेप्शन में ट्रैडीशनल लुक में नजर आई कपूर सिस्टर्स, ये स्टार्स भी हुए शामिल

बॉलीवुड के कपूर खानदान में भी शादी की शहनाई बज चुकी है। करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन अरमान जैन अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ कल शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल की सोमवार को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग की, जिसमें बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। वहीं कल रात की वेडिंग रिसेप्शन भी रखी गई, जहां बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची।

PunjabKesari

PunjabKesari

रिसेप्शन में अरमान जहां ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी और गले में हरे रंग के मोतियों की माला पहने नजर आ रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी लाल और गोल्डन रंग के लहंगे में खूबसूरत नजर आ रही है। अनीशा ने हैवी नेकलेस, हाथों में भरी-भरी चूड़ियां और मांग में सिंदूर लगा रखा है।

PunjabKesari

फैशन की बात करें तो पार्टी में बॉलीवुड दीवाज का एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक नजर आया। बात अगर उनकी बहन करीना कपूर की करें तो उन्होंने करीना येलो साड़ी पहनीथी, जिसके पल्ले पर गोल्डन और ओवरऑल पोलका डॉट्स थे। बेबो ने इसके साथ बेहद सेक्सी गोल्डन ब्लाउज पहना था, जो उन्हें सबसे अलग दिखा रहा था।

PunjabKesari

उन्होंने अपने बालों को जूड़े बनाकर गजरा लगाया हुआ था। करीना ने ज्वैलरी को मिनिमम रखते हुए कान में डैंगलर्स और हाथ में गोल्ड कड़े पहन रखे थे। वहीं चोटे नवाब तैमूर अली खान इस दौरान ब्लू एंड व्हाइट कलर के कुर्ते पजामे में क्यूट दिखें।

PunjabKesari

वहीं बॉलीवुड की नैचुरल ब्यूटी करिश्मा कपूर पिंक सिल्क साड़ी दिखीं, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी। सिंपल ब्लाउज के साथ उन्होंने एक लॉन्ग नेकपीस व चोकर नेकलेस पहना था। वहीं कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहने हुए थे, जो करिश्मा को ग्रेसफुल दिखा रहे थे।

PunjabKesari

करिश्मा की बेटी भी इस दौरान अपनी स्टार मॉम जैसे ही पिंक शेड लहंगा पहना था, जिस पर सिल्वर वर्क था। साथ ही उन्होंने एमरड एंड डायमंड सेट और मैचिंग ईयरिंग्स पहने थे।

PunjabKesari

ऐश्वर्या राय बच्चन अरमान जैन की शादी में अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं। इस दौरान ऐश्वर्या ने ब्यूटीफुल सिल्वर गाउन पहना था, जिस पर वाइट थ्रेड वर्क किया हुआ था। वहीं आराध्या ने लाल रंग के लहंगे में क्यूट और अभिषेक ब्लैक जैकेट एंड ट्राउजर में हैंडसम नजर आए।

PunjabKesari

कियारा आडवाणी इस फंक्शन में लाइट ब्लू कलर का लहंगा-चोली पहन पहुंची, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही थी। लहंगे पर लाइट पिंक और मैचिंग ब्लू कलर से ओवरऑल वर्क किया गया था। कियारा ने गले में लेयर्ड नैकलेस व हाथों में कड़े व कोकटेल रिंग पहनी हुई थी। वहीं उन्होंने बालों को खुला छोड़ न्यूड मेकअप किया हुआ था।

PunjabKesari

सोनाली बेंद्रे भी अपनी फैमिली के साथ इस शादी के फंक्शन में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने स्कर्ट जैसा लहंगा और प्लीट्स डिजाइन चोली पहनी थी, जो उन्हें गुजराती टच दे रही थी।

PunjabKesari

अनन्या पांडे फंक्शन में वाइट एंड सिल्वर लहंगा पहनकर पहुंची थीं, जो उन्हें सेक्सी लुक दे रहा था। उन्होंने इसके साथ हैवी ज्वैलरी की बजाए सिर्फ झुमके और हाथ में कड़े पहने थे।

PunjabKesari

ट्विंकल खन्ना अपनी मां डिंपल कपाड़िया के साथ फंक्शन में शामिल हुईं। दोनों ने ही इस दौरान साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वे काफी खूबसूरत नजर आईं।

PunjabKesari

अमृता अरोड़ा, नीलम कोठारी और सीमा खान भी ट्रैडीशनल लुक में नजर आए।

PunjabKesari

अनिल कपूर अपनी चिर-परिचित स्माइल के साथ ब्लैक सूट में पहुंचे। वह इस दौरान मैचिंग टाई और शूज में नजर आए।

PunjabKesari

एक्टर संजय कपूर ब्लैक सूट में पहुंचे वही उनकी पत्नी माहिप कपूर आइवरी गोल्डन लहंगे और उनकी बेटी शनाया कपूर फ्लोरल लहंगे में नजर आईं।

PunjabKesari

अमिताभ बच्चन भी इस शादी में लोगों का अभिवादन स्वीकारते हुए देखे गए। उन्होंने अपने खास कुर्ता पायजामा में इस शादी में शिरकत की।

PunjabKesari

ये स्टार्स भी हुए शामिल।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News