बॉलीवुड एक्ट्रेस हमेशा अपने आउटफिट्स को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस के ऑनस्क्रीन लुक्स फैंस को इतने पसंद है आते हैं कि रियल ब्राइड्स भी उन्हें अपनी शादी में ट्राई करना चाहती हैं। पिछले कुछ सालों में एक्ट्रेस के द्वारा पहने गए ब्राइडल लहंगे ने बहुत सी लड़कियों का ध्यान आकर्षित किया है। ऐसे में अगर आप भी अपने वेडिंग डे के लिए परफेक्ट आउटफिट्स की तलाश कर रही हैं तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेस से इंस्पीरेशन ले सकती हैं। आइए जानते हैं इनकी यूनिक ड्रेसिंग स्टाइल्स के बारे में....
डायना पेंटी
वेडिंग डे के लिए डायना पेंटी का यह गॉर्जियस गोल्डन लहंगा एकदम परफेक्ट रहेगा। यूनिक ब्लाउज डिजाइन के साथ आप वेडिंग में सबसे सुंदर दिख सकती हैं।
जान्हवी कपूर
जान्हवी के जैसे लाइट ग्रीन कलर लहंगा और हैवी ज्वेलरी के साथ भी आप अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। खासकर अगर वेडिंग में आप रेड, गोल्डन या पिंक नहीं पहनना चाहती तो जान्हवी कपूर का ग्रीन लहंगा ट्राई कर सकती हैं।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट का रेड लहंगा भी वेडिंग के लिए एकदम परफेक्ट है। खासकर सर्दियों में आप इस तरह का वेलवेट लहंगा पहनकर शादी में सबसे सुंदर दिख सकती हैं। साथ में हाई बन और लाइट मेकअप लुक के साथ आप पार्टी की जान बन सकती हैं।
करीना कपूर
लाइट कलर अगर आपको पसंद हैं तो करीना कपूर का यह लहंगा वेडिंग डे के लिए ट्राई कर सकती हैं। साथ में हैवी ज्वेलरी कैरी करके आप वेडिंग डे में गॉर्जियस दिख सकती हैं।
मृणाल ठाकुर
अगर आप कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं मृणाल ठाकुर का यह आउटफिट भी वेडिंग के लिए एकदम बेस्ट है। लंहगा चौली और ऊपर जैकेट कैरी करके आप वेडिंग में एक यूनिक ब्राइडल लुक ट्राई कर सकती हैं। साथ में लाइट वेट ज्वेलरी और सिंपल मेकअप के साथ वेडिंग डे में एक परफेक्ट ब्राइड लुक ट्राई कर सकती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा के जैसे आप रेड और पिंक कॉम्बिनेशन लहंगा अपने वेडिंग में ट्राई कर सकती हैं। साथ में अपने पसंद की ज्वेलरी और मेकअप करके आप अपना वेडिंग लुक कंप्लीट कर सकती हैं।