27 DECFRIDAY2024 5:34:45 PM
Nari

40 के बाद भी स्किन को रखना है टाइट तो बिपाशा का घरेलू Face Pack करें ट्राई

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 16 Jul, 2020 07:43 PM
40 के बाद भी स्किन को रखना है टाइट तो बिपाशा का घरेलू Face Pack करें ट्राई

बहुत सी महिलाओं को लगता है कि बढ़ती उम्र के कारण उनके चेहरे का नूर गुम हो जाता है। ऐसे में बढ़ती उम्र का डर सिर्फ आम औरतों को ही नहीं होता बल्कि इससे तो एक्ट्रेस भी घबराती हैं लेकिन अपनी स्किन को जवां और खूबसूरत रखने के लिए वो बाहरी प्रोडक्टस का इस्तेमाल कम करती हैं। बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी फिटनेस के लिए तो पहचानी जाती ही हैं साथ ही वो डेली अपनी स्किन रूटीन भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बिपाशा चाहे 40 प्लस हो गई हो लेकिन उनकी चेहरे की खूबसूरती आज भी बरकरार है इसका राज है एक ऐसा होममेड पैक जो आपकी स्किन को बढ़ती उम्र में भी जवां रखता हैं और आपको फ्लोलेस स्किन देता है। 

PunjabKesari

इस पैक को बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको चाहिए..

PunjabKesari

बेसन 

हिबिस्कस पाउडर 

एलोवेरा जेल

PunjabKesari

बनाने की विधि: 

PunjabKesari

1. सबसे पहले आप बेसन लें और उसमें ऐलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स करें
2. बेसन और ऐलोवेरा को अच्छे से मिक्स करने के बाद उसमें हिबिस्कस का पाउडर एड करें
3. आप इस पेस्ट को अपने हिसाब से गाढ़ा या पतला भी कर सकते हैं और आप उसमें चाहें तो गुलाब जल एड कर सकती हैं
4. अगर आप इसे पतला या गाढ़ा नहीं करना चाहते तो आप इसे चेहरे पर ऐसे ही अप्लाई कर सकती हैं
5. अप्लाई करने के बाद इसे तकरीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बाद में आप पानी से मुंह धों ले

बढ़ती उम्र की निशानियां

PunjabKesari

जब भी उम्र 40 पार हो जाती है तो महिलाओं के चेहरे पर झुर्रियां या आंखों में फाइन लाइन्स आने लगती हैं ऐसे में आप इस होममेड फेसपैक को अपने चेहरे पर लगा सकती हैं क्योंकि इस होमेमड चेहरे से आपकी स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा। 

इस पैक के फायदे

PunjabKesari

1. ये पैक आपके चेहरे पर एक टॉनिक के रूप में काम करता है 
2. इससे त्वचा की टैन और ऑयली पन खत्म होता है
3. हिबिस्कस पाउडर में विटामिन सी होता है जो चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होता है
4. इस पैक में इस्तेमाल की गई एलोवेरा जेल भी त्वचा के लिए बेहद लाभकारी है इसे स्किन शाइन करती हैं और पिंपल्स में भी राहत मिलती हैं
5. ये फेसपैक फाइन लाइन्स और झुर्रियां भी कम करता है

अगर आप भी बढ़ती उम्र में जवां दिखना चाहती हैं तो आप भी बिपाशा बसु का ये होमेमड फेसपैक इस्तेमाल कर सकती हैं। 

 

Related News