22 DECSUNDAY2024 10:10:36 PM
Nari

क्या शादीशुदा हैं सारा गुरपाल? बिग-बॉस में एंट्री लेते ही विवादों में घिरीं

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 04 Oct, 2020 06:09 PM
क्या शादीशुदा हैं सारा गुरपाल? बिग-बॉस में एंट्री लेते ही विवादों में घिरीं

बिग बॉस 14 सीजन शुरू हो चुका है। इसमें इस बार बहुत से धमाकेदार कंटेस्टेंट ने एंट्री ली है। यह तो सब जानते हैं कि बिग बॉस शो का विवादों के साथ पुराना नाता है और यहां आए हर कंटेस्टेंट का या तो घर में जाकर कोई विवाद हो जाता है या फिर बाहरी जिंदगी के विवाद उन्हें घेर लेते हैं। वहीं हाल ही में अब इन्हीं विवादों में घिर गई हैं बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट और पंजाबी इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर और मॉडल सारा गुरपाल ।

PunjabKesari

शादी को लेकर हुआ खुलासा 

आपको बता दें कि सिंगर तुषार कुमार ने यह दावा किया है कि उनकी और सारा गुरपाल की शादी 2014 में हुई थी। इतना ही नहीं तुषार कुमार ने तो शादी का सर्टिफिकेट भी दिखाया है। इस पर तुषार कुमार ने कहा ,' हमने 16 अगस्त 2014 में पंजाब के जलंधर में शादी की थी।' सारा गुरपाल का मैरिज सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लेकिन उस सर्टिफिकेट में जो नाम लिखा है वह रचना देवी है। हालांकि सारा गुरपाल ने बीती रात सलमान खान के सामने खुद को सिंगल बताया है।

PunjabKesari

 सारा ने मुझसे फेमस होने के लिए शादी की : तुषार कुमार

आपको बता दें कि पंजाबी सिंगर तुषार कुमार इस बात का भी दावा कर रहे हैं कि सारा गुरपाल ने उनके साथ शादी सिर्फ फेमस होने के लिए की थी। इस पर तुषार कुमार का कहना ये भी है ,' मुझे दुनियाभर के लोगों के व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम मैसेज आ रहे थे, लेकिन सारा फिर भी एक ही बात का दावा कर रही थीं कि जिसने उनसे शादी की थी, वह वो नहीं है बल्कि उसके जैसे ही कोई लड़की है।' इतना ही नहीं सिंगर ने आगे कहा, ' मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने मुझसे केवल शोहरत पाने और यूएस की नागरिकता पाने के लिए शादी की थी।'

उसने मुझे छोड़ दिया  : तुषार कुमार

PunjabKesari

घर में एंट्री लेते ही विवादों में घिरी सारा गुरपाल पर तुषार कुमार ने यह भी आरोप लगाया कि,' उसने मुझे छोड़ दिया क्योंकि शादी के बाद उसे वो शोहरत नहीं मिल पाई।'

Related News