22 DECSUNDAY2024 4:55:52 PM
Nari

भोलेनाथ पूरी करेंगे हर मनोकामना, शिवरात्रि पर करें ये महा उपाय

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 25 Feb, 2022 01:22 PM
भोलेनाथ पूरी करेंगे हर मनोकामना, शिवरात्रि पर करें ये महा उपाय

शिवभक्तों को शिवरात्रि का बेसब्री से इंतजार रहता है, जो हर साल कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मनाई जाती है। भगवान शिव को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामना पूर्ती के लिए लोग शिवरात्रि पर उपवास रखते हैं। वहीं, अगर आपके घर में वास्तु दोष है या आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन कुछ खास उपाय करके आप इन सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, शिवरात्रि सिद्धि की रात्रि है इसलिए इस दिन किए गए कुछ कामों को करने से जल्दी असर देखने को मिलता है। चलिए आपको बताते हैं शिवरात्रि पर क्या करें?

पति-पत्नी में प्यार बढ़ाए

इस शुभ दिन पर पति-पत्नी एक साथ भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करें। रिश्ते में मधुरता आएगी।

PunjabKesari

घर में स्थापित करें पारद शिवलिंग

शिवपुराण के अनुसार, इस दिन घर में पारद शिवलिंग की स्थापना करने से घर की अशांति दूर होती है।

रात को मंदिर में जलाएं दीया

शिव पुराण के अनुसार, कुबेर देवता ने अपने पहले जन्म में शिवलिंग के पास रोशनी की थी इसलिए वह अगले जन्म में देवताओं के कोषाध्यक्ष बने। शिवरात्रि की रात किसी भी शिव मंदिर में दीपक जलाना अच्छा माना जाता है।

हनुमानजी जी की पूजा करें

हनुमानजी, भगवान शिव के ही अंशावतार माने गए हैं इसलिए शिवरात्रि पर हनुमान चालीसा का पाठ करने से भक्तों की सभी परेशानियां दूर होती हैं।

PunjabKesari

माता पार्वती को अर्पित करें ये चीजें

मान्यता है कि माता पार्वती को सुहाग का सामान जैसे - लाल साड़ी, लाल चूडियां, कुम -कुम चढ़ाने से दांपत्‍य संबंधों में मधुरता बनी रहती है।

काम में आ रही बाधा होगी दूर

वास्तु के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन जल में शहद मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से काम में आ रही बाधा दूर होती है।

पितरों को मिलेगी शांति

शिवरात्रि के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को प्रसाद, भोजन, कपड़े और अन्य सामान दान करें। इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।

पूरी होगी हर मनोकामना

ऐसी मान्यता है कि इस शुभ दिन 21 बिल्व पत्तों पर चंदन से 'ॐ नमः शिवाय' लिखकर चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

PunjabKesari

Related News