23 DECMONDAY2024 8:13:33 AM
Nari

Drugs Case: भारती और हर्ष को कोर्ट ने दी राहत, मिली सशर्त जमानत

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 23 Nov, 2020 02:50 PM
Drugs Case: भारती और हर्ष को कोर्ट ने दी राहत, मिली सशर्त जमानत

सबको हंसाने वाली भारती सिंह एनसीबी के निशाने पर आ गई है। भारती और उनके पति हर्ष फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं भारती और हर्ष ने अपनी बेल के लिए जमानत याचिका कोर्ट में दायर की थी। जिस पर आज एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई होनी थी। इसी बीच खबर सामने आई थी कि दोनों की जमानत याचिका पर आज होने वाली सुनवाई टाल दी गई है। हालांकि अब कोर्ट ने उनकी जमनत याचिका पर फैसला सुना दिया है। 

PunjabKesari

भारती-हर्ष को मिली जमानत

एनडीपीएस कोर्ट ने भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए उन्हें सशर्त जमानत दे दी है। 

PunjabKesari

टल गई थी जमानत याचिका पर सुनवाई

गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि दोनों की जमानत याचिका पर आज होने वाली सुनवाई टाल दी गई है। बताया गया था कि सरकारी वकील अतुल सरपांडे सेशन कोर्ट की दो अलग-अलग सुनवाई में व्यस्त है। जिस वजह से आज वकील एनसीबी का पक्ष कोर्ट में नहीं रख पाएंगे।

PunjabKesari

आपको बता दें कि बीते 21 नवंबर को एनसीबी ने भारती और हर्ष के घर पर छापा मारा था। जहां से उन्होंने 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था। जिसके बाद ड्रग्स केस में भारती और हर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं कोर्ट ने दोनों को 4 दिसंबर तक न्यायकि हिरासत में भेज दिया था।

Related News