22 DECSUNDAY2024 10:58:40 AM
Nari

Wedding Look: 5 बेस्ट फुटवियर डिजाइन्स जिससे लगेंगी आप सबसे Gorgeous

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Nov, 2022 03:38 PM
Wedding Look: 5 बेस्ट फुटवियर डिजाइन्स जिससे लगेंगी आप सबसे Gorgeous

ब्राइडल लुक में कोई कमी न रह जाए इसके लिए लड़कियां अपनी शादी की शाॅपिंग बहुत सोच-समझकर करती हैं। शादी में एक दम perfect दिखने के लिए लहंगे से लेकर दुल्हन के फुटवियर तक हर चीज को देख-परख कर खरीदा जाता है। बात करें अगर फुटवियर की तो वे दुल्हन के लुक को और एट्रेक्टिव बनाने में मददगार साबित होते हैं। ऐसे में अगर फुटवियर अगर कंफर्टेबल या ट्रैंडी न हो तो लुक बिगड़ने में देर नहीं लगती। अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं तो आज हम आपको कुछ खास व ट्रैंडी फुटवियर डिजाइन के ideas देने जा रहे हैं।

PunjabKesari Bridal Style, Footwear Fashion, Bridal Footwear Buying Tips, Fashion, Wedding Footwear, Bridal Footwear, Wedding Shoes, ब्राइडल फुटवियर, Bridal Fashion, Fashion Tips In Hindi, Fashion Trend

लहंगे और फुटवियर रखें मैचिंग

अगर आपको लगता है कि अपने फुटवियर के जरिए आप आउटफिट को एक अलग वाइब दे सकेंगी तो ऐसा नहीं है। फुटवियर का आपके आउटफिट से मैच करना पॉलिश, स्टाइलिश ब्राइडल लुक पाने का एक अच्छा तरीका है। जैसे कि उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपका लहंगा गोल्डन, पिंक या रेड कलर का है तो आपको इसी से मिलते- जुलते कलर का फुटवियर खरीदना चाहिए। हालांकि, जब आप इसके बारे में सोचती हैं तो आपको यह एक मामूली अंतर की तरह लग सकता है, लेकिन मैचिंग फुटवियर का इफेक्ट आपके ब्राइडल लुक पर अलग से दिखेगा और आपका पूरा लुक बेहद ही एलिगेंट और कंप्लीट लगेगा। 

PunjabKesari Bridal Style, Footwear Fashion, Bridal Footwear Buying Tips, Fashion, Wedding Footwear, Bridal Footwear, Wedding Shoes, ब्राइडल फुटवियर, Bridal Fashion, Fashion Tips In Hindi, Fashion Trend

फुटवियर के हिसाब से आउटफिट की उंचाई

लहंगा या साड़ी के साथ हील्स को कैरी करना स्टाइलिश लुक तो देता ही है साथ ही साथ आपके आउटफिट को अच्छे से सेट भी रखता है। भारी भरकम लहंगे के साथ हील्स पहन कर आप अपने लहंगे को अपनी हाइट के साथ एडजस्ट कर सकती हैं। आमतौर पर दुल्हनें पहले अपने आउटफिट चुनती हैं और फिर फुटवियर का। लेकिन यह एक बेहतर ऑप्शन होता है कि आप अपने आउटफिट से पहले फुटवियर खरीद लें। ऐसा करना कई मायनों में मददगार साबित हो सकता है। इसलिए आपको सबसे पहले अपनी हील्स की ऊंचाई के अनुसार अपने आउटफिट की लंबाई तय करनी चाहिए। इसके अलावा अगर आपके फुटवियर पहले से ही एंब्लिश्ड हैं, तो आप अपने लहंगे के निचले भाग के आसपास कम एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा खरीदें ताकि एंब्लिशमेंट दिखाई दें और आपका लहंगा अजीब न लगे। 

PunjabKesari Bridal Style, Footwear Fashion, Bridal Footwear Buying Tips, Fashion, Wedding Footwear, Bridal Footwear, Wedding Shoes, ब्राइडल फुटवियर, Bridal Fashion, Fashion Tips In Hindi, Fashion Trend

शादी से पहले फुटवियर को जरूर करें ट्राई

एक गलती जो हर दुल्हन करती है वह यह है कि वह ब्राइडल फुटवियर खरीदने के बाद उसे पैक करके रख देती है और फिर सीधा अपनी शादी के दिन पहनती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए फुटवियर शुरुआत में काफी अनकंफर्टेबल से होते हैं और कभी-कभी यह काटते भी हैं। फुटवियर को आपके पैरों के शेप में आने में थोड़ा समय लगता है। इसलिए शादी से पहले कम से कम आधे या एक घंटे के लिए अपने ब्राइडल फुटवियर को पहनकर और चलकर देख लें ताकि बाद में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

PunjabKesari Bridal Style, Footwear Fashion, Bridal Footwear Buying Tips, Fashion, Wedding Footwear, Bridal Footwear, Wedding Shoes, ब्राइडल फुटवियर, Bridal Fashion, Fashion Tips In Hindi, Fashion Trend

थीम एन्ड स्टेटमेंट फुटवियर देंगे डिफरेंट लुक

आजकल थीम वाली शादियां चलन में हैं। ऐसे में अगर आप भी थीम मैरिज कर रही हैं तो वेडिंग थीम और कलर के अनुसार अपने फुटवियर को मैच कर सकती हैं। आप अपने ब्राइडल आउटफिट के अनुसार अपने फुटवियर में रंगों के आधार पर डार्क रेड, गोल्डन, मैजेंटा और नीले जैसे बोल्ड रंगों को भी चुन सकती हैं जिससे आपके पैर एक दम अलग और आकर्षक लगेंगे।

PunjabKesari Bridal Style, Footwear Fashion, Bridal Footwear Buying Tips, Fashion, Wedding Footwear, Bridal Footwear, Wedding Shoes, ब्राइडल फुटवियर, Bridal Fashion, Fashion Tips In Hindi, Fashion Trend

ब्राइडल शूज

इन दिनों वेडिंग शूज का काफी ट्रेंड है। इसका मतलब है आजकल लड़कियां अपने लहंगे या फिर वेडिंग आउटफिट पर शूज पहनकर फोटोशूट करवाना काफी पसंद कर रही हैं। ऐसे में वेडिंग के दिन भी आप शूज कैरी कर सकती है। हालांकि आपके ड्रेस के हिसाब से ही आप शूज पहन सकती हैं। इन दिनों मोटे सोल में शूज काफी पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में आप वेडिंग के लिए भी इस तरह के सोल वाले जूतों को ट्राई कर सकती हैं। लहंगे से मैच करता शूज आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाएगा।

PunjabKesari Bridal Style, Footwear Fashion, Bridal Footwear Buying Tips, Fashion, Wedding Footwear, Bridal Footwear, Wedding Shoes, ब्राइडल फुटवियर, Bridal Fashion, Fashion Tips In Hindi, Fashion Trend

Related News