07 OCTMONDAY2024 11:17:03 PM
Nari

मासूम मिनावाला के 5 बेस्ट Cannes Festival लुक (See Pics)

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 09 Jul, 2021 11:49 AM
मासूम मिनावाला के 5 बेस्ट Cannes Festival लुक (See Pics)

दुनिया का सबसे फेमस फिल्म फेस्टिवल्स Cannes की शुरुआत हो चुकी है। कान्स फेस्टिवल के पहले दिन ब्यूटी व फैशन ब्लॉगर मासूम मिनावाला मेहता ने रेड कार्पेट पर शिरकत की। मिनावाला मेहता ने कान्स फेस्टिवल के दौरान भारतीय पहनावे और इंडियन डिजाइनर को प्रमोट किया। इस दौरान वह मशहूर डिजाइन मनीश मल्होत्रा की व्हाइट शिमरी साड़ी में नजर आईं। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज वियर किया था। 

साड़ी का फैदर लॉन्ग ट्रेल उन्हें सबसे अलग दिखा रहा था। इसके साथ उन्होंने @boucheron द्वारा डिजाइन की गई ज्वैलरी पहनी थी। उन्होंने ईयररिंग्स, रिंग्स और मिनिमाइज मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

कान्स फेस्टिवल की ओपनिंग नाइट में मासूम मिनावाला डिजाइनर Lia Stublla के येलो ऑफशाॅल्डर गाउन में नजर आई थीं। अपने लुक को मिनावाला ने मैचिंग ईयरिंग्स और मिनिमल मेकअप के साथ कंप्लीट किया था। 

 

 

बात करें अगर मासूम मिनावाला के दूसरे लुक की तो उन्होंने Renato Balestra Haute Couture का वन शोल्डर ग्रीन आउटफिट कैरी किया था। स्टोन्स आई शैडो ने उनके लुक को और भी खास बनाया। 

 

 

इसके अलावा वह कान्स फेस्टिवल में डिजाइनर La Metamorphose पिंक कलर की रफ्फल मिनी ड्रेस में भी दिखाई दीं। जिसके साथ उन्होंने ब्लू कल्च कैरी किया था। 

 

कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान वह पर्पल कलर के थाई कट गाउन में भी दिखाई दी। जिसके साथ अटैच फैदर लॉन्ग ट्रेल उनके लुक को यूनिक बना रही थी। 

 

 

बता दें कि मिनावाला इंस्टाग्राम पर ब्यूटी व फैशन ब्लॉगर है। इससे पहले वह 2019 में कॉन्स फिल्म समारोह में भाग लेने वाली पहली भारतीय फैशन इंफ्लूएंसर (Fashion Influencer) हैं। वह कई बड़े ब्रांड की एम्बेसडर भी रह चुकी हैं और फैशन वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के जरिए हर बजट में अच्छे ब्रांड की जानकारी देती हैं। चलिए नजर डालते हैं उनकी ड्रेसेस पर....

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News