22 DECSUNDAY2024 5:25:33 PM
Nari

राखी स्पैशलः मिनटों में बनाएं बनाना वॉलनट पुडिंग केक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 28 Jul, 2020 04:01 PM
राखी स्पैशलः मिनटों में बनाएं बनाना वॉलनट पुडिंग केक

अगर आप भी राखी पर कुछ अलग और आसान सा बनाने की सोच रहे हैं तो बनाना वॉलनट पुडिंग केक ट्राई कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं इसकी आसान रेसिपी...

सामग्रीः

केले - 6
बादाम का पाउडर - 75 ग्राम
बेकिंग पाउडर 8 ग्राम
बेकिंग सोडा - 8 ग्राम
शहद - 150 ग्राम
आटा - 200 ग्राम
बाउन शुगर - 200 ग्राम
अखरोट - 90 ग्राम
ओट्स - 75 ग्राम
ऑलिव ऑयल - 250 ml
ग्रेप्स सिरप - गार्निश के लिए
क्रीम - गार्निश के लिए

PunjabKesari

बनाने का तरीका:

1. सारी सामग्री को ब्लैंड करके ब्लैंडर में डालकर स्मूद पेस्ट बनाकर लें।
2. अब मिश्रण को बाउलर या कप केक स्टैंड में डालकर स्टीम कर लें।
3. ग्रेप्स सिरप बनाने के लिए थोड़े से अंगूरों को माइक्रेवेव में मेल्ट कर लें।
4. अब ग्रेप सिरप, क्रीम और तुलसी की पत्तियों से केक को गार्निश करें।
5. लीजिए आपका बनाना वॉलनेट पुडिंग केक तैयार है।

Related News