बॉलीवुड और दुनियाभर में मशहूर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम गुस्से में लाइव कॉन्सर्ट छोड़कर चले गए। वह वहां लड़कियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को देख खुद को रोक नहीं पाए और अपने गाने को बीच में ही छोड़कर वहां से निकल गए।
जानकारी के अनुसार ये लाइव कॉन्सर्ट इस्लामाबाद में हो रहा था। इस दौरान कुछ लड़कियाें के साथ लड़कों ने लड़कों ने बदतमीजी की। सिंगर ने शो को बीच में रोक कर ऐसा ना करने की अपील ली। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की स्टेज पर रोती नजर आ रही है।
वीडियो में देख सकते हैं गुस्से में आतिफ स्टेज छोड़कर चले जाते हैं। हालांकि अचानक उनके लाइव कॉन्सर्ट छोड़ने से कुछ लोग नाराज हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। यूं तो आतिफ असलम पाकिस्तानी सिंगर हैं, लेकिन इनके गाने हिंदुस्तान में भी बहुत पसंद किए जाते हैं।
आतिफ ने साल 2005 में फिल्म 'जहर' के लिए 'वो लम्हे' गाना गाया था । इस गाने ने ही उनका करियर सफलता की ओर बढ़ाया। इस गाने के लिए उन्हे बेस्ट बैकग्राउंड सिंगर IIFA अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।