22 DECSUNDAY2024 5:41:43 PM
Nari

बिग बॉस खत्म होने के 3 साल बाद Asim Riaz ने निकाली भड़ास, बोले- 'सिद्धार्थ शुक्ला तो फ्रॉड...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 26 Feb, 2023 06:04 PM
बिग बॉस खत्म होने के 3 साल बाद Asim Riaz ने निकाली भड़ास, बोले- 'सिद्धार्थ शुक्ला तो फ्रॉड...'

बिग बॉस को ऐसे ही कॉन्ट्रोवर्शियल नहीं कहते शो के खत्म होने के बाद भी ऐसी कई बातें होती हैं जो सुर्खियों का हिस्सा बनती हैं। शो में कंटेस्टेंट्स या फिर कई बार विनर के नाम को लेकर अक्सर विवाद होते ही रहते हैं। यहां इस बार के लेटेस्ट सीजन में एमसी स्टैन के ट्रॉफी जीतने पर लोग शॉक्ड नजर आए थे कुछ ऐसे ही 'सीजन 13' के दौरान हुआ था। 'सीजन 13' में मेकर्स ने सिद्धार्थ शुक्ला को जीता दिया था जिसके बाद फैंस काफी अपसेट हो गए थे। अब सीजन के तीन साल के बाद 'सीजन 13' के रनर अप रह चुके आसीम रियाज ने अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की जीत को फ्रॉड बताया है जिसके बाद फैंस उनसे काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। 

इंटरव्यू में निकाली भड़ास 

आसिम रियाज ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में आसिम ने अपनी जिंदगी के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें बिग बॉस से रिजेक्ट कर दिया गया था और फिर जब उन्होंने घर जाने के लिए अपना बैग पैक कर लिया तो उन्हें बिग बॉस ने वापिस बुला लिया। इसके अलावा आसिम ने बिग बॉस 13 के फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला के हारने के बारे में भी बात की। आसिम ने कहा कि - 'मेरे दौरान उन्होंने क्या किया? क्योंकि वो लोग नहीं चाहते थे कि मैं जीतूं, हांजी भाई हम ऑनलाइन वोटिंग खोल देंगे 15 मिनट के लिए, जिताना है जिताओ जिसको, अरे यार बस इतना कहो ना कि तुम मुझे नहीं जीताना चाहते कोई बात नहीं। आपने इसे इतना साफ कर दिया कि हमें विश्वास करना पड़ा कि आपने जो कुछ भी किया था उससे मैं संतुष्ट था।' 

लोग हुए आसिम से अपसेट 

आसिम रियाज का यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने रैपर की क्लास लगा दी है। 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'मैं इसको सीजन 13 में स्पोर्ट कर रहा था लेकिन इसका एटीट्यूड देखर बिल्कुल भी नहीं। लोगों के सही रंग शो के बाद ही पता चलते हैं।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'आसिम रियाज आज भी सिड का नाम इस्तेमाल करके अटेंशन लेना चाह रहा है, आगे बढ़ो यार, बिग बॉस से बाहर निकल आओ यार  सिड विनर था है और रहेगा।' 

PunjabKesari

वहीं अन्य ने लिखा कि - 'यह अभी तक सदमे से बाहर नहीं आया है।'

PunjabKesari

एक यूजर ने तो आसिम को पागल कहते हुए लिखा कि - 'पागल आदमी है कोई इसको पागल खाने में भर्ती करवादो।'

PunjabKesari

'लॉक अप' के नए सीजन में नजर आएंगे आसिम 

आसिम रियाज को 'बिग बॉस 13' में सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी लोगों ने भी उन्हें काफी स्पोर्ट किया था। जॉन सीना भी आसिम का स्पोर्ट करते हुए नजर आए थे हालांकि आसिम शो जीत नहीं पाए थे। वहीं अगर आसिम के वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बॉस के बाद उन्होंने कई सारे म्यूजिक वीडियोज किए हैं इसके अलावा उन्होंने कई रैप भी बनाए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आसिम एकता कपूर के रिएलिटी सो 'लॉक अप सीजन 2' में नजर आने वाले हैं। हालांकि इस बात पर अभी आसिम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

PunjabKesari


 


 

Related News