10 JANFRIDAY2025 5:59:32 PM
Nari

बेटे की रिसेप्शन में सब पर भारी पड़ी अरमान मलिक की मां, नई नवेली दुल्हन भी सास के आगे लगी फिकी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Jan, 2025 01:54 PM
बेटे की रिसेप्शन में सब पर भारी पड़ी अरमान मलिक की मां, नई नवेली दुल्हन भी सास के आगे लगी फिकी

नारी डेस्क: पिछले साल 28 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे गायक अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने कल मुंबई में सितारों से सजी शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी। इस दौरान कपल पैपराजी के साथ बातचीत करते देखा गया। अरमान ने अपनी नई नवेली दुल्हन आशना के साथ एक प्यारा सा पल भी साझा किया और उसके गाल पर किस किया, फैंस कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)


कपल के लुक की बात करें तो दोनों का लुक बेहद ही रॉयल और शानदार था। रिसेप्शन के लिए, आशना ने  एक गुलाबी रंग का फिश-कट लहंगा चुना। उन्होंने अपने दुपट्टे को केप की तरह पहना और इसे शानदार हरे रंग के हीरे के आभूषणों के साथ जोड़ा। दूसरी ओर, अरमान नेवी ब्लू इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में उतने ही स्टाइलिश लग रहे थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

 

पूरी पार्टी की शान रही दूल्हे की मां, उन्होंने अपने बेटे के रिसेप्शन के लिए क्लासिक कलर वाली ड्रेस पहनी थी, जिसमें उन्हें देखकर किसी को लगा ही नहीं कि वो सास हैं।  ज्योति मलिक ने सूट-साड़ी को डिच कर टू पीस सेपरेट्स सेट्स पहना था, जिसमें ब्लिंग इफेक्ट वाले टॉप के साथ ट्यूलिप स्टाइल की स्कर्ट मैच की थी। उनके लुक के खूब चर्चे हो रहे हैं। 

PunjabKesari

सनी देओल के बेटे राजवीर देओल से लेकर अनु मलिक, सोनू निगम, सुनिधि चौहान और अन्य कई बॉलीवुड सितारों ने इस पार्टी में स्टाइलिश एंट्री की। इस महीने की शुरुआत में कपल ने शानदार तस्वीरें पोस्ट कर पर अपनी शादी की खुशखबरी झलकियां दिखाई। अरमान और आशना ने 28 दिसंबर को एक पारंपरिक समारोह में शादी की, जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए।

PunjabKesari
अपने रिश्ते को औपचारिक रूप देने से पहले यह जोड़ा कुछ महीनों से डेटिंग कर रहा था। अपने खास दिन के लिए, आशना ने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिज़ाइन किया गया एक चमकदार नारंगी रंग का लहंगा चुना। उन्होंने इसी डिज़ाइनर के बेहतरीन आभूषणों के साथ अपने ब्राइडल लुक को पूरा किया। अरमान भी उतने ही स्टाइलिश लगे थे, उन्होंने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिज़ाइन किया गया आउटफिट पहना था जो आशना के आउटफिट से बिल्कुल मेल खा रहा था। अरमान की संगीत यात्रा 2005 में ज़ी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स से शुरू हुई। 

Related News