05 DECFRIDAY2025 4:31:34 PM
Nari

“औरत कम, मर्द ज्यादा लगती हो”... बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग पर छलका अर्चना पूरन सिंह का दर्द

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 31 May, 2025 12:04 PM
“औरत कम, मर्द ज्यादा लगती हो”... बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग पर छलका अर्चना पूरन सिंह का दर्द

नारी डेस्क: फेमस एक्ट्रेस और टीवी पर जानी-पहचानी हस्ती अर्चना पूरन सिंह को आज हर कोई उनकी हंसी और "द कपिल शर्मा शो" में जज के तौर पर जानता है। वो हमेशा अपनी पॉजिटिव सोच और मजाकिया अंदाज़ के लिए तारीफ पाती हैं। लेकिन अक्सर शो में उनके लुक्स और शारीरिक हाव-भाव को लेकर मज़ाक उड़ाया जाता है। अर्चना इन सब बातों को हमेशा हंसी में टालती रही हैं लेकिन उन्होंने हाल ही में बताया कि उनके निजी जीवन में भी उन्हें ऐसी बातें सुननी पड़ी हैं जिनसे उनका आत्मविश्वास प्रभावित हुआ।

यूट्यूब व्लॉग में किया खुलासा

हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग शेयर किया। इस व्लॉग में उन्होंने और उनके परिवार ने बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर का अपने घर में स्वागत किया। व्लॉग में फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल को लेकर बहुत सारी बातें हुईं। इसी बातचीत के दौरान अर्चना ने अंशुला से उनके शरीर को लेकर असुरक्षा (Insecurity) के बारे में सवाल किया और अंशुला ने अपने पीसीओएस (PCOS) से जुड़ी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की। अंशुला से बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने खुद का एक पुराना अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि जब वो बच्ची थीं तो लोग उन्हें कुछ ऐसे नामों से बुलाते थे जिनका उनकी आत्म-छवि (Self-image) पर बुरा असर पड़ा।

अर्चना ने कहा,"इसका मुझ पर इतना गहरा असर पड़ा कि जब मेरी कमर 26 इंच की भी हो गई थी, तब भी मुझे लगता था कि मैं मोटी हूं।"यह सुनकर अंशुला ने भी हामी भरी और कहा कि वो भी इसी तरह की भावनाओं से जूझी हैं।

ये भी पढ़े: 'हाथ धोने तक को पानी नहीं'... पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सरकार की खोली पोल, दिखाया कराची एयरपोर्ट का हाल

अंशुला कपूर की सच्ची बातें

अंशुला ने माना कि उन्हें तारीफें स्वीकार करना बहुत मुश्किल लगता है। जब कोई उनकी तारीफ करता है तो उन्हें लगता है कि लोग झूठ बोल रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने खुद को स्वीकार करने और समझने का नया नजरिया अपनाया है। वह अपनी फिटनेस और सेहत पर लगातार काम कर रही हैं, जिसे अर्चना पूरन सिंह ने भी खूब सराहा और प्रेरणादायक बताया।

ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

अर्चना पूरन सिंह ने बताया कि वह कई बार ऑनलाइन ट्रोल्स का सामना करती हैं। एक बार एक ट्रोल ने उन्हें कमेंट में लिखा कि "आप औरत कम, मर्द ज्यादा लगती हैं।" अर्चना ने इस बात को नजरअंदाज करने की बजाय, उस ट्रोल को करारा जवाब दिया। जब बाद में उनसे पूछा गया कि उन्होंने जवाब क्यों दिया तो अर्चना ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि "मैं ज्यादातर ट्रोल्स को जवाब नहीं देती क्योंकि वे सिर्फ ध्यान खींचना चाहते हैं।"

PunjabKesari

सेलिब्रिटी आवाज़ उठाएं तो हो सकता है बदलाव

अर्चना पूरन सिंह का मानना है कि अगर और ज्यादा सेलेब्स ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग जैसी चीजों पर खुलकर बोलें, तो इससे एक बड़ा बदलाव आ सकता है। उन्होंने कहा,"कभी-कभी किसी सेलिब्रिटी का जवाब सोशल मीडिया पर अच्छा प्रभाव डालता है। अगर ज़्यादा से ज़्यादा स्टार्स सामने आएं और अपनी असली राय रखें तो शायद समाज में बदलाव लाया जा सकता है।हो सकता है कि बहुत से लोग मेरा जवाब पढ़ें और मेरी बात को समझें।"

Related News