नारी डेस्क: शादी से पहले भी और अब भी बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली को चीयर करने का कभी माैका नहीं छोड़ती है। अपने दो बच्चों की परवरिश में व्यस्त अनुष्का कुछ समय निकालकर पर्थ टेस्ट मैच देखने पहुंची। ऑप्टस स्टेडियम के स्टैंड्स में खड़ी एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अनुष्का को देखकर फैंस काफी खुश दिखे, लेकिन इस दौरान उनका रिएक्शन कुछ सही नहीं लगा। तस्वीरों में एक्ट्रेस थोड़ा नाराज नजर आ रही हैं, जिसके कारण लोग उन्हें मुस्कुराने के लिए कह रहे हैं।
सफेद टॉप में अनुष्का काफी सिंपल और प्यारी लग रही है, लेकिन उनका चेहरा काफी उदास नजर आ रहा है। ऐसे में लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- लगता है विराट और अनुष्का की लड़ाई हुई है। अन्य ने लिखा- वह एन्जॉय नहीं कर रही हैं क्योंकि कोहली अपने प्राइम में वापसी नहीं कर रहे हैं.
अनुष्का और विराट हमेशा एक-दूसरे के स्पोर्ट में खड़े रहते हैं। एक बार अनुष्का ने बताया था कि मैदान के बाहर विराट बहुत शांत है। वह मैदान पर ऐसे इसलिए हैं क्योंकि वह बहुत भावुक है। वह असल जिंदगी में आक्रामक नहीं है। यह केवल मैदान पर उनका व्यवहार ऐसा है। वह सबसे शांत व्यक्ति है जिसे मैं जानती हूं।