27 MARTHURSDAY2025 9:50:49 AM
Nari

विराट और बेटी वामिका की प्यारी सी तस्वीर शेयर कर अनुष्का ने लिखा- मेरा पूरा दिल एक फ्रेम में

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Oct, 2021 05:01 PM
विराट और बेटी वामिका की प्यारी सी तस्वीर शेयर कर अनुष्का ने लिखा- मेरा पूरा दिल एक फ्रेम में

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा  और क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों अपनी बेटी वामिका की परवरिश में बिजी है। अभी भी नन्‍ही परी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है, लेकिन उससे जुडी चीजें वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अब अनुष्का ने अपने पिता के साथ खेलती वामिका की एक तस्वीर शेयर की है। 

PunjabKesari
अनुष्का शर्मा  ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- मेरा पूरा दिल एक फ्रेम में। इस प्यारी सी तस्वीर में विराट अपनी बेटी के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। दिल को छू देने वाले इस पल पर लोग खूब प्यार लूटा रहे हैं।  वहीं एक यूजर ने तो उनसे पूछ डाला कि वह अपनी बेटी का चेहरा कब दिखाएंगे। 

PunjabKesari
अनुष्‍का ने अष्‍टमी पर भी अपनी बिटिया की अपने साथ एक तस्‍वीर शेयर कर लिखा था- मुझे हर दिन साहसी और अधिक साहसी बनाना। मेरी नन्ही वामिका ❤️ हैप्पी अष्टमी ❤️। अनुष्‍का और विराट के फैंस अकसर बच्‍ची को ढेर सारा प्‍यार और आर्शीवाइ देते हैं। 

PunjabKesari

याद हो कि वामिका के जन्‍म के तुरंत बाद ही अनुष्‍का और विराट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर कर गुजारिश की थी कि मीडिया उनकी बेटी को फॉलो ना करे। 

Related News