22 DECSUNDAY2024 10:01:13 PM
Life Style

पैसे मांग रही लड़की ने बोली ऐसी फर्राटेदार English कि हैरान रह गए Anupam Kher

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 02 Nov, 2021 01:58 PM
पैसे मांग रही लड़की ने बोली ऐसी फर्राटेदार English कि हैरान रह गए Anupam Kher

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपनी वीडियो व फोटोज शेयर करते गुए देखे जाते हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'ऊंचाई' की शूटिंग के लिए नेपाल पहुंचे हुए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर की गई वीडियो खूब वायरल हो रही है और फैंस उसके प्रति अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो एक लड़की के साथ हैं। कुछ समय पहले अनुपम खेर काठमांडू गए थे, जहां उनकी मुलाकात एक ऐसी लड़की से हुई जो भीख मांगकर अपना गुजारा करती है लेकिन साथ ही फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोल लेती है।

एक्टर उस लड़की की इंग्लिश सुनकर हैरान रह गए और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मैं काठमांडू में मंदिर के बाहर आरती से मिला। वह मूल रूप से भारत, राजस्थान की रहने वाली हैं। उसने मुझसे कुछ पैसे मांगे और मेरे साथ फोटो खिंचवाने की मांग की। और फिर वह मुझसे फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करने लगी। पढ़ाई के प्रति उनका जुनून देखकर मैं हैरान रह गया। यहां हमारी बातचीत थी। अनुपम खेर फाउंडेशन ने उन्हें पढ़ाने का वादा किया है। जय हो।'

PunjabKesari

आरती ने एक्टर को बताया कि वह परिवार व खुद का गुजारा करने के लिए भीख मांगती हैं। वह स्कूल नहीं गई लेकिन भीख मांगते हुए थोड़ी-थोड़ी इंग्लिश सीख गई और अब वो पूरा सीख गई हैं। जब अनुपम ने बच्ची से पूछा कि तुम अच्छी इंग्लिश बोलती हो, अगर कोई तुम्हें जॉब पर रख ले तो? इसपर आरती ने कहा, 'कोई जॉब पर नहीं रखता, वे कहते हैं कि तुम इंडिया से हो, यहां क्यों आए?'

सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी वीडियो पर ढेरों रिएक्शन दिए। इस लड़की का वीडियो देखकर हर कोई हैरान है और अनुपम खेर द्वारा की गई मदद की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘आपकी मदद के लिए धन्यवाद सर'। वहीं, एक अन्य यूजर लिखते हैं, 'इसको बिना स्कूल के भी इतनी अच्छी इंग्लिश आती है'। एक और ने लिखा, 'गॉड ब्लेस यू खेर साहब।'

PunjabKesari

Related News