23 DECMONDAY2024 3:09:12 AM
Nari

प्यार में धोखा खाने वाले मनाएं Anti Valentine Week, देखिए पूरी लिस्ट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Feb, 2021 04:06 PM
प्यार में धोखा खाने वाले मनाएं Anti Valentine Week, देखिए पूरी लिस्ट

आज प्यार में डूबे लोगों के लिए खास दिन है। इस दिन पार्टनर को स्पैशल फील करवाने के लिए गिफ्ट, खास ट्रिप, गुलाब या स्पैशल डिनर जैसे सरप्राइज दिए जाते हैं। मगर, उन लोगों का क्या जिन्हें प्यार में धोखा मिला है। वो तो वैलेंटाइन डे नहीं मना सकते लेकिन एंटी वैलेंटाइन वीक तो जरूर मना सकते हैं। तो भई, बिना देर किए आपको बताते हैं कि प्यार में धोखा खाए व्यक्ति किस दिन कौन सा डे मनाए। 

PunjabKesari

एंटी-वैलेंटाइन वीक

15 Feb- Slap Day

16 Feb- Kick Day

17 Feb- Perfume Day

18 Feb- Flirting Day

19 Feb- Confession Day

20 Feb- Missing Day

21 Feb- Break Up Day

दोस्तों के साथ मनाएं ये वीक 

ये सच है कि एंटी-वैलेंटाइन डे को स्लैप, किक व ब्रेकअप डे का नाम दिया गया है लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि इस दिन आप पार्टनर को थप्पड़ मारे या उसके साथ ब्रेकअप करें। एंटी वैलेंटाइन वीक को बिना किसी नेगेटिव फीलिंग लिए वैलेंटाइन वीक की ही तरह पार्टनर और दोस्केतों साथ सेलीब्रेट करें। 

PunjabKesari

Related News