22 DECSUNDAY2024 10:19:52 PM
Nari

अमिताभ बच्चन ने दूसरी बार जीती कोरोना से जंग, ठीक होते ही लौटे काम पर

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 01 Sep, 2022 12:50 PM
अमिताभ बच्चन ने दूसरी बार जीती कोरोना से जंग, ठीक होते ही लौटे काम पर

अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिग बी कोरोना वायरस संक्रमण से उबर गए हैं और काम पर लौट आए हैं। उन्होंने ब्लॉग के जरिए अपनी सेहत के बारे में फैंस को अपडेट दिया है, साथ ही बताया है कि वह काम पर लौट गए हैं। अभिनेता 24 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित  पाए गए थे।

PunjabKesari
बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा-  "काम पर लौट आया हूं... आपकी दुआओं से...कल रात संक्रमण मुक्त पाया गया... नौ दिन का पृथक-वास खत्म... जबकि सात दिन ही अनिवार्य है।  मेरा प्यार हमेशा की तरह .. आप सभी के लिए दयालुता से भरा है" । उन्होंने  अपने प्रशंसकों का भी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया।

PunjabKesari
अमिताभ जुलाई 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। बिग बी ने कुछ दिन पहले  दूसरी बार संक्रमण का असर और अनुभव शेयर करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा था- 'बहुत तेज दौड़ने की सोच रहे थे, ऊपर से एक फरमान गिरा, जहां थे वहीं खड़े रह गए'। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने वह अपनी कार्यको पूरा नहीं कर पाने को लेकर नाखुश हैं। 

Related News