26 APRFRIDAY2024 10:49:31 AM
Nari

मैंने लौटा दी है फीस...बर्थडे के दिन अमिताभ बच्चन ने पान मसाला के साथ तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 11 Oct, 2021 03:02 PM
मैंने लौटा दी है फीस...बर्थडे के दिन अमिताभ बच्चन ने पान मसाला के साथ तोड़ा कॉन्ट्रैक्ट

भारत के सिनेमा के इतिहास में युग पुरूष का दर्जा रखने वाले कलाकार अमिताभ बच्चन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जन्‍मदिन के इस खास मौके पर उन्होंने बड़ा फैसला लेते हुए खुद को पान मसाला ब्रांड के एक विज्ञापन से अलग कर लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि  प्रचार के लिए मिले पैसों को भी वापिस लौटा दिया गया है। 

PunjabKesari

एक पान मसाला ब्रांड के प्रचार के लिए 79 वर्षीय अभिनेता को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। ‘अमिताभ बच्चन कार्यालय’ की ओर से जारी एक ब्लॉग पोस्ट में बताया गया कि वह अब इस प्रचार से जुड़े नहीं हैं। अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा- इस विज्ञापन के प्रसारण के कुछ दिन बाद ब्रांड से संपर्क किया और पिछले सप्ताह इससे अलग हो गए। 

PunjabKesari
अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है। पिछले महीने एक गैर सरकारी संगठन ‘राष्ट्रीय तंबाकू उन्मून संगठन’ (नोट) ने बच्चन से अपील की थी कि वह पान मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों का हिस्सा न बनें। एक बार अमिताभ बच्चन के फैन ने जब उनसे पूछा कि उन्होंने पान मसाला ब्रांड का विज्ञापन क्यों चुना, तो अमिताभ ने खुद सोशल मीडिया पर इसका जवाब दिया।

PunjabKesari

अमिताभ ने लिखा कि- "क्षमा प्रार्थी हूं। किसी भी बिजनेस में अगर किसी का भला हो रहा है, तो ये नहीं सोचना चाहिए कि हम उसके साथ क्यों जुड़ रहे हैं। हां अगर बिजनेस है, तो उसमें हमें भी अपने बिजनेस के बारे में सोचना पड़ता है। अब आपको ये लग रहा है कि मुझे ये नहीं करना चाहिए था, लेकिन इसको करने से हां मुझे भी पैसा मिलता है। 

PunjabKesari

बता दें कि इलाहाबाद में 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे अमिताभ ने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन 1973 में आई फिल्म ‘जंजीर’ में पुलिस इंस्पैक्टर की उनकी भूमिका ने उन्हें ‘एंग्री यंगमैन’ का तमगा दिलाया और उसके बाद ‘दीवार’ और ‘शोले’ जैसी फिल्मों ने उन्हें एक महान अभिनेता के तौर पर गढ़ दिया।

Related News