15 JANWEDNESDAY2025 12:01:55 PM
Nari

जैस्मिन से 1 शर्त पर शादी करेंगे अली, इस पड़ाव से गुजरती है हर लड़की

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 22 Dec, 2020 02:37 PM
जैस्मिन से 1 शर्त पर शादी करेंगे अली, इस पड़ाव से गुजरती है हर लड़की

टीवी रियलिटी शो बिग बाॅस 14 में दोस्ती, दुश्मनी और प्यार देखने को मिल रहा है। इसी बीच खुद को सिर्फ दोस्त कहने वाले जैस्मिन भसीन और अली गोनी के रिश्ते में प्यार ने दस्तक दे दी है। जिसे खुद जैस्मिन ने बिग बाॅस के घर में कबूल किया है। वहीं बीते एपिसोड में अली गोनी और जैस्मीन एक-दूसरे से शादी की बात करते हुए नजर आए। इसी दौरान अली ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर जैस्मीन शर्म से लाल हो गई।

जैस्मिन से शादी करना चाहते हैं अली

बिग बाॅस के बीते एपिसोड में अली ने जैस्मिन से कहा कि वो किसी और को जानने पहचानने से अच्छा है कि वे आपस में शादी कर लें। अली कहते हैं, 'मैं बाहर जाऊंगा, पहले लड़की ढूंढूगा फिर उसे गर्लफ्रेंड बनाऊंगा, उसके साथ समय बिताऊंगा। उसके बाद मुझे पता चले कि वो अच्छी नहीं है मेरा इतना समय देने के बाद उसका और मेरा भी वक्त बर्बाद होगा। इसलिए मैं सोचता हूं कि तुमसे ही अपनी सेटिंग ठीक है। मैं तुम्हें अच्छे से भी जानता हूं इसलिए तेरे साथ ही सेट हो जाना चाहिए।' 

PunjabKesari

अली ने किया प्यार का इजहार

अली की इन बातों को सुनने के बाद तो जैस्मिन की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता। तभी जैस्मिन अली से पूछती है कि वो उससे प्यार करता है या नहीं? जिसका जवाब देते हुए अली कहते हैं, ‘हां वो उससे प्यार करता है’। 

PunjabKesari

इस शर्त पर करेंगे जैस्मिन से शादी

इस बीच राखी सावंत अली से पूछती है कि अगर जैस्मिन के परिवार वालों ने शादी के लिए मना कर दिया तो फिर वो क्या करेंगे। इसका जवाब देते हुए अली कहते हैं, 'जैस्मिन के परिवार वाले अगर मुझसे शादी के लिए नहीं मानें तो मैं जैस्मिन से कभी बात नहीं करूंगा। लेकिन मैं जैस्मिन के परिवार के खिलाफ नहीं जाऊंगा। मैं किसी और से शादी कर लूंगा ताकि जैस्मिन मुझसे नफरत करे।' 

PunjabKesari

अब देखना यह होगा कि दोस्ती से प्यार में बदला जैस्मिन और अली गोनी का रिश्ता शादी तक पहुंचेगा या नहीं।

Related News