
नारी डेस्क : बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने दिल की बात खुलकर कही है। एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने न सिर्फ मदरहुड को लेकर अपने अनुभव साझा किए, बल्कि यह भी बताया कि कई बार उनका मन सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाने का करता है। आलिया भट्ट ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं और अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो आलिया रणबीर कपूर की पत्नी हैं और बेटी राहा की मां भी हैं। मां बनने के बाद उनकी सोच और प्राथमिकताओं में बड़ा बदलाव आया है।
मदरहुड ने मुझे पूरी तरह बदल दिया: आलिया
एस्क्वायर इंडिया को दिए इंटरव्यू में जब आलिया से पूछा गया कि मदरहुड ने उन्हें कैसे बदला, तो उन्होंने कहा, यह एक बहुत बड़ा बदलाव है। नौ महीनों के दौरान आप अपने शरीर और माइंडसेट में बदलाव महसूस करते हैं, लेकिन जब आपका बच्चा इस दुनिया में आता है, तो वह बदलाव इतना गहरा होता है कि पहले जैसा बनना लगभग नामुमकिन हो जाता है।
सोशल मीडिया से दूरी बनाना चाहती हैं एक्ट्रेस
इसी बातचीत में आलिया ने सोशल मीडिया को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, कई बार मैं सुबह उठती हूं और सोचती हूं कि बस अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दूं और एक ऐसी एक्ट्रेस बनूं जो सिर्फ एक्टिंग करे। मैं बार-बार होने वाली चर्चाओं में उलझना नहीं चाहती। हालांकि, आलिया ने यह भी स्वीकार किया कि सोशल मीडिया से दूरी बनाना उनके लिए आसान नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि ऐसा करने से उन लोगों से मेरा संपर्क टूट जाएगा जिन्होंने शुरुआत से ही मेरा साथ दिया है, इसलिए चाहकर भी मैं ऐसा नहीं कर पाती।
पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखना चाहती हैं आलिया
आलिया ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कहा कि वह इसे ज्यादा पब्लिक करना पसंद नहीं करतीं। मेरी पर्सनल लाइफ बहुत पर्सनल है। मेरी फोटो एल्बम राहा की तस्वीरों से भरी हुई है और मुझे अपनी खुद की तस्वीरें क्लिक करवाने में भी मेहनत करनी पड़ती है।
आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट अपनी बहन शाहीन भट्ट और अपने प्रोडक्शन बैनर के जरिए प्राइम वीडियो के साथ मिलकर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘डोंट बी शाय’ का निर्माण कर रही हैं। यह फिल्म 20 साल की श्यामली ‘शाय’ दास की कहानी पर आधारित है, जिसकी परफेक्ट लाइफ अचानक एक अनएक्सपेक्टेड मोड़ ले लेती है।
इसके अलावा, आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। वहीं यशराज फिल्म्स की ‘अल्फा’ में भी वह शरवरी और बॉबी देओल के साथ अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी।