25 MARTUESDAY2025 2:00:29 AM
Nari

अपने प्री-बर्थडे पार्टी में सिंपल कुर्ता पहन खूबसूरत लगी Alia, रणबीर भी निहारते रहे गये

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 13 Mar, 2025 03:33 PM
अपने प्री-बर्थडे पार्टी में सिंपल कुर्ता पहन खूबसूरत लगी Alia, रणबीर भी निहारते रहे गये

नारी डेस्क: आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में लिया जाता है। उन्होंने जब से फिल्मी पर्दे पर कदम रखा है, अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। खासकर, उनका स्टाइल हर साल और भी बेहतर होता जा रहा है। आलिया कभी ग्लैम फैक्टर से सबका ध्यान खींचती हैं, तो कभी अपनी सादगी से लोगों को दीवाना बना देती हैं।

आलिया का प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन

हाल ही में आलिया ने रणबीर कपूर के साथ अपना प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन मनाया। आलिया 15 मार्च को 32 साल की होने जा रही हैं, और इस खास मौके पर उन्होंने मीडिया के साथ केक काटने का आयोजन किया। इस दौरान, वह सादे कुर्ते में बेहद प्यारी और आकर्षक लग रही थीं। हालांकि, इस सेलिब्रेशन में सबसे खास बात यह थी कि आलिया और रणबीर ने अपनी बेटी राहा को लाइमलाइट से दूर रखने की अपील की। उन्होंने मीडिया से विनती की कि राहा की तस्वीरें न खींची जाएं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)

आलिया का प्यारा फूलों वाला कुर्ता

आलिया ने इस खास मौके पर पिच कलर का एक प्यारा सा कुर्ता पहना था। इस कुर्ते पर सफेद फूलों का प्रिंट था, जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा था। उन्होंने इसके साथ सफेद पैंट्स पहनी थी। वी-नेकलाइन और 3/4 स्लीव्स वाले इस सिंपल कुर्ते में आलिया की सादगी झलक रही थी। बिना किसी भारी कढ़ाई के इस कुर्ते में आलिया बहुत ही सुंदर और प्यारी लग रही थीं। आलिया की सादगी को देखकर रणबीर ने भी उन पर खूब प्यार लुटाया।

PunjabKesari

आलिया का स्टाइलिश और सिंपल लुक

आलिया ने अपनी सादगी को बेहतरीन तरीके से स्टाइल किया था। उन्होंने कोई भारी गहने या एक्सेसरीज नहीं पहनी थी, लेकिन उनके हीरे के ईयररिंग्स ने उनका लुक खास बना दिया। इन ईयररिंग्स से उनका लुक और भी आकर्षक और चमकदार हो गया। इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन कलर के सैंडल पहने थे, जो उनके सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक को और बढ़ा रहे थे।

ये भी पढ़े: Deepika Kakar ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, कहा- 'बाल की खाल निकालने'...

बिंदी और नेचुरल ग्लो

आलिया ने अपने लुक को और भी प्यारा बनाने के लिए पिंक लिप्स के साथ हल्का सा ब्लश किया था, जिससे उनका चेहरा और भी ग्लो करने लगा था। उनके खुले बाल और काली छोटी सी बिंदी पर सभी की नजरें ठहर गईं। आलिया की डिंपल वाली मुस्कान ने उनके लुक को और भी आकर्षक बना दिया। उनका यह नेचुरल और सिंपल लुक सचमुच कमाल का था।

PunjabKesari

आलिया भट्ट का बर्थडे सेलिब्रेशन न सिर्फ उनके स्टाइल बल्कि उनकी सादगी को भी दर्शाता है। वह अपनी खूबसूरती और अद्भुत फैशन सेंस से हर किसी का दिल जीतने में सफल रही हैं। 

Related News