25 MARTUESDAY2025 1:02:10 AM
Nari

Deepika Kakar ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, कहा- 'बाल की खाल निकालने'...

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 13 Mar, 2025 12:20 PM
Deepika Kakar ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब, कहा- 'बाल की खाल निकालने'...

नारी डेस्क: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था। हालांकि, उन्हें इस शो से अचानक बाहर जाना पड़ा। स्वास्थ्य संबंधी कारणों की वजह से दीपिका कक्कड़ ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' को बीच में ही छोड़ दिया।

दीपिका कक्कड़ का शौक - खाना बनाना और परिवार के साथ समय बिताना

दीपिका कक्कड़ अपनी एक्टिंग के अलावा अपने घर और परिवार को समय देना और खाना बनाना भी बहुत पसंद करती हैं। हालांकि, इस शौक के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी किया गया। ऐसे में दीपिका कक्कड़ ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में अपनी उपस्थिति के दौरान ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।

PunjabKesari

दीपिका कक्कड़ ने ट्रोल्स को दिया तगड़ा जवाब

सोनी टीवी ने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से जुड़ा एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें फराह खान दीपिका कक्कड़ से पूछती हैं, "जब आप शो में आई थीं, तो आपने बताया था कि आपको बहुत ट्रोल किया जाता है। क्या अब भी वही स्थिति है या कुछ बदलाव आया है?"

दीपिका कक्कड़ ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमेशा किसी न किसी वजह से आलोचना करते हैं। वो बाल की खाल निकालने में लगे रहते हैं। लेकिन मैं इस बात को लेकर परेशान नहीं होती।"

ये भी पढ़े: Jannat- Faisu के रिश्ते में आई दरार, एक्ट्रेस ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को किया Unfollow

कुकिंग का शौक और लोगों का समर्थन

दीपिका ने आगे कहा, "हाँ, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका पैशन खाना बनाना है। जो लोग मुझे पहले नहीं जानते थे, अब वो मुझे जानने लगे हैं। और जो पहले से जानते थे कि दीपिका का कुकिंग में बहुत बड़ा हिस्सा है, वो मुझे पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। उनके इस समर्थन से मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है।"

PunjabKesari

दीपिका कक्कड़ को 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' से अचानक बाहर जाने पर भी ट्रोल किया गया था। लेकिन वह इन आलोचनाओं को नजरअंदाज करते हुए अपने काम और शौक पर ध्यान देती हैं।

फैस का प्यार और हौसला

दीपिका कक्कड़ ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा, "मुझे उन लोगों से बहुत प्यार और हौंसला मिला है जो मेरे कुकिंग शौक को समझते हैं। ये मेरे लिए एक अलग ही स्तर का अनुभव है।" इस तरह, दीपिका कक्कड़ ने ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए अपनी पसंद और पैशन का सम्मान किया।

Related News