23 DECMONDAY2024 12:33:53 AM
Nari

गुच्ची फैशन शो में ट्रांसपेरेंट बैग लेकर पहुंची Alia Bhatt, ब्लैक ड्रेस में दिखाई हॉटनेस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 17 May, 2023 12:25 PM
गुच्ची फैशन शो में ट्रांसपेरेंट बैग लेकर पहुंची Alia Bhatt, ब्लैक ड्रेस में दिखाई हॉटनेस

आलिया भट्ट का डंका देश ही नहीं विदेश में भी खूब  बज रहा है। मेट गाला 2023 में शिरकत करने के बाद अब इटली के लग्जरी फैशन ब्रांड गुच्ची ने आलिया भट्ट को अपना ग्लोबल एंबेसडर नियुक्त किया है।  वह पहली ऐसी भारतीय एक्ट्रेस हैं जिसे गूची ने चुना है। इसी बीच उनका एक बेहद शानदार लुक सामने आया है। 

PunjabKesari
आलिया ने हाल ही में सियोल में गुच्ची क्रूज 2024 फैशन शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  वह इतालवी फैशन हाउस के साथ अपने पहले टूर पर बेहद ही अलग अंदाज में  स्पॉट हुई। उन्होंने इस खास दिन के लिए पोल्का-डॉट्स कटआउट के साथ सिल्वर लाइनिंग ड्रेस सिलेक्ट की। इसके साथ  ब्लैक प्लेटफॉर्म हील्स पेयर किए। 

PunjabKesari
सबसे ज्यादा लाइमलाइट लुटने का काम किया एक्ट्रेस के बैग ने। गुच्ची जैकी का 1961 ट्रांसपेरेंट बैग काफी यूनिक था। इसके साथ उन्होंने बोल्ड आईलाइनर और पोनीटेल बांधकर हेयर डू किया था। उनका ये लुक काफी अट्रैक्टिव और क्लासी था। 

PunjabKesari
इससे पहले थाई अभिनेत्री डेविका होर्ने ने अपने इंस्टा हैंडल से सियोल में आलिया के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें आलिया ब्लैक कलर की स्लिप ड्रेस में नजर आई थी। आलिया की यह स्लिप ड्रेस फेमस ब्रांड 'गुच्ची' की है और इसकी कीमत 3,100 यूरो यानी 2,77,319 रुपए है।

PunjabKesari
14 मई 2023 को आलिया को एयरपोर्ट पर  'गुच्ची' ब्रांड के ऑल-डेनिम लुक में नजर आई थी। बताया जा रहा है कि उनके इस ट्रेंच कोट की कीमत 6900 अमेरिकी डॉलर यानी 5,68,039 रुपए थी। वहीं डेनिम पैंट और लेस रफ़ल शर्ट की कीमत क्रमशः 80,804 रुपए और 1,77,105 रुपए थी। 

Related News