22 DECSUNDAY2024 7:29:31 PM
Nari

इस बार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी ऐश्वर्या राय ! रेड कारपेट पर दिखा Dramatic Look

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 May, 2022 10:51 AM
इस बार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी ऐश्वर्या राय ! रेड कारपेट पर दिखा Dramatic Look

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की कान फिल्म फेस्टिवल 2022 में एक से बढ़कर एक दिलकश अदाएं देखने को मिल रही हैं। उनका हर एक लुक फैंस की धड़कनें बढ़ा रहा है।  Cannes Film Festival के तीसरे दिन भी एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर  चलकर वाहवाही लूट ली।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nari (@nari.kesari1)


 फिल्म Armageddon Time के प्रीमियर के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने गौरव गुप्ता के स्कल्प्टेड गाउन को चुना था। इस ड्रामेटिक लुक को देखकर सभी की निगाहें उन्ही पर टिक गई ।

PunjabKesari
ऐश्वर्या  ने अपने स्टनिंग लुक और स्टाइलिश अंदाज से पूरी लाइमलाइट ही लूट ली। इस  ड्रामेटिक गाउन पर  ड्रामेटिक आई मेकअप ने एक्ट्रेस की खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए। इसके साथ उन्होंने मिनिमल ज्वैलरी कैरी की थी।

PunjabKesari
पेस्टल-गुलाबी गाउन के पीछे की तरफ बने हुए शानदार डिजाइन ने  सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिये ऐश्वर्या ने बालों को हल्का सा कर्ल करते हुए साइड से शोल्डर पर रखा हुआ था।

PunjabKesari
 यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार  ऐश्वर्या राय लोगाें की उम्मीदों पर खरी उतरी।  एक्ट्रेस ने कान में मौजूद ऑडियंस का रेड कार्पेट से अभिवादन भी किया।

PunjabKesari

Related News