21 DECSATURDAY2024 10:24:17 PM
Nari

कैसी है बहुरानी Aishwarya के साथ जया बच्चन की बॉन्ड? इन मौकों पर पता चली रिश्ते की सच्चाई

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 05 Dec, 2023 05:39 PM
कैसी है बहुरानी Aishwarya के साथ जया बच्चन की बॉन्ड?  इन मौकों पर पता चली रिश्ते की सच्चाई

बच्चन परिवार एक्टिंग के अलावा अपने स्ट्रांग बॉन्ड और रिश्तों के लिए जाना जाता है। त्योहारों के मौके पर पूरा परिवार एक जुट होकर सेलिब्रेट करता है। वहीं सास- बहू ऐश- जया की जोड़ी बहुत कम ही साथ में मीडिया के सामने आती है। इनके फैंस जानना चाहते हैं कि क्या इनका रिश्ता भी typical सास- बहू की तरह है, क्या इनमें भी नोक- झोंक होती है? चो आइए हम आपको बताते हैं तस्वीरों के जरिए इनके रिश्ते में बारे में...

अवॉर्ड फंक्शन में सासू मां के कंधे पर सिर रखें दिखी थी ऐश

कई मीडियो रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि जया- ऐश के बीच कुछ भी ठीक नहीं है। लेकिन ऐसा इस तस्वीर को देखकर नहीं लगता है। साल 2016 में  स्टारडस्ट अवॉर्ड में ये सास- बहू की जोड़ी को एक साथ देखा गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में ऐश ने जया के कंधे पर सिर रखा था। उन्हें फिल्म सरबजीत के लिए अवॉर्ड मिला था, जिसके बाद भावुक होकर उन्हें अपनी सास के कंधे पर इस स्पेशल मोमेंट के लिए सिर पर रखा था। जिससे उनके बीच के प्यार का पता चलता है।

PunjabKesari

जब ऐश्वर्या के लिए मीडिया पर भड़की थी जया

कई मौकों पर जया को एक मां की तरह ऐश का ख्याल रखते हुए देखा गया है। कुछ सालों पहले जब निर्देशत सुभाष घई की पार्टी में ऐश और जया साथ में पहुंचे थे, तो कुछ फोटोग्राफर्स ऐश्वर्या को ऐश कहकर बुला रहे थें। इतना सुनते हैं ही सासू मां ने फोटोग्राफर्स की क्लास लगा दी। उन्होंने कहा था 'ऐश क्या होता है? क्या वह तुम्हारी स्कूल फ्रेंड है?'

आराध्या की अच्छी परवरिश के लिए की थी ऐश की तारीफ


शादी के बाद से ऐश ने अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ पर ध्यान दिया है। उन्होंने मां बनने की बाद अपनी बेटी की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी और उसे हमेशा प्राथमिकता में रखा। इस मामले में सासू मां ने भी बहूरानी की तारीफ करते हुए कहा था कि 'कई बार मैं ऐश्वर्या से इसका जिक्र करती हूं और मैं आराध्या से कहती हूं कि वह बहुत लकी है क्योंकि उसकी देखभाल करने के लिए मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या है।'

PunjabKesari

सासू मां की साड़ी पहने दिखी थीं ऐश

बॉलीवुड में जहां एक्ट्रेस अपने कपड़ों को बिल्कुल रिपीट नहीं करती हैं, वहीं बहू रानी ने सास की गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी पहनी थी। इससे पता चलता है सास- बहू कितनी क्लोज हैं।

PunjabKesari

Related News