17 JULTHURSDAY2025 12:03:32 PM
Nari

अब आपके दिल का ख्याल रखेगा Smartphone! पहले ही पता चल जाएंगे Heart Attack के संकेत

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 03 Jun, 2025 10:47 AM
अब आपके दिल का ख्याल रखेगा Smartphone! पहले ही पता चल जाएंगे Heart Attack के संकेत

नारी डेस्क: आज के समय में ज़िंदगी इतनी तेज हो गई है कि हम अपनी सेहत का ख्याल ही नहीं रख पाते। भागदौड़ भरी दिनचर्या, तनाव, और गलत खानपान ने हमारी लाइफस्टाइल को पूरी तरह बिगाड़ दिया है। यही वजह है कि दिल से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। यह सिर्फ बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं है अब तो युवा भी हार्ट अटैक और कार्डियो प्रॉब्लम्स के शिकार हो रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है हमारी अनहेल्दी लाइफस्टाइल।

दिल की सेहत की जानकारी – अब घर बैठे

जब भी हमें अपने दिल की सेहत जाननी होती है तो हमें डॉक्टर के पास जाना पड़ता है या फिर कई तरह के टेस्ट करवाने पड़ते हैं। लेकिन अब टेक्नोलॉजी की मदद से ये सब बहुत आसान हो गया है। अब आप घर बैठे ही कुछ ही सेकंड्स में अपने दिल की सेहत का पता लगा सकते हैं और यह मुमकिन हुआ है एक खास मोबाइल ऐप के ज़रिए।

क्या है Circadian AI ऐप?

Circadian AI एक मोबाइल ऐप है जिसे सिर्फ 14 साल के लड़के सिद्धार्थ नंद्याला ने बनाया है। ये एक बहुत ही खास ऐप है क्योंकि यह सिर्फ 10 सेकंड में दिल की बीमारियों का पता लगाने का दावा करता है। सिद्धार्थ सबसे कम उम्र के AI सर्टिफाइड व्यक्ति हैं जिन्होंने इस ऐप को बनाया है। ऐप में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो स्मार्टफोन के जरिए दिल की धड़कनों को रिकॉर्ड करता है और उनकी जांच करके पता लगाता है कि दिल में कोई बीमारी है या नहीं।

ऐप की सटीकता और उपयोग

इस ऐप की सटीकता लगभग 96% बताई गई है। यानी अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो 100 में से 96 बार यह सही नतीजे देता है। अब तक इस ऐप से 15,000 से भी ज़्यादा लोगों की जांच हो चुकी है। इसका मतलब है कि यह ऐप धीरे-धीरे लोगों में लोकप्रिय हो रहा है और लोगों की मदद भी कर रहा है।

अस्पताल में भी हो चुका है ट्रायल

यह ऐप केवल दावा नहीं करता बल्कि इसका ट्रायल भी सरकारी स्तर पर किया जा चुका है। भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के गुंटूर जिले के सरकारी अस्पताल में इस ऐप का सफल परीक्षण हो चुका है। वहां 700 मरीजों पर इसका टेस्ट किया गया और नतीजे भी काफी हद तक सटीक निकले।

ये भी पढ़े: देश में फिर से Corona की दहशत, 3,000 के पार केस, 24 घंटे में 4 लोगों ने गंवाई जान

यह ऐप कैसे काम करता है?

Circadian AI ऐप दिल की धड़कनों की रिकॉर्डिंग करता है जो स्मार्टफोन के माइक के ज़रिए होता है। यह रिकॉर्डिंग फिर AI सिस्टम द्वारा जांची जाती है और यह पता लगाया जाता है कि दिल में कोई गड़बड़ी है या नहीं। इस प्रोसेस में सिर्फ 10 सेकंड्स का समय लगता है और आपको तुरंत एक रिपोर्ट मिल जाती है।

PunjabKesari

भारत के लिए क्यों है यह ऐप फायदेमंद?

भारत में हर साल लाखों लोग दिल की बीमारियों की वजह से जान गंवाते हैं। बड़े शहरों में इलाज तो मिल जाता है लेकिन छोटे कस्बों और गांवों में अच्छे अस्पताल और डॉक्टर की पहुंच अब भी एक समस्या है। ऐसे में Circadian AI ऐप बहुत मददगार साबित हो सकता है। इससे समय पर बीमारी का पता चल सकता है और इलाज जल्दी शुरू हो सकता है। साथ ही लोगों का समय और पैसा दोनों बचता है।

Circadian AI एक शानदार इनोवेशन है, खासकर तब जब इसे सिर्फ 14 साल के बच्चे ने बनाया है। यह ऐप दिखाता है कि अगर टेक्नोलॉजी का सही उपयोग किया जाए तो हम बड़ी से बड़ी बीमारियों से समय रहते निपट सकते हैं।
 

Related News