बीते दिन कंगना रनौत के ऑफिस की तोड़ फोड़ करने वाले बीएमसी के निशाने पर अब फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा आ गए हैं। हाल ही में बीएमसी ने मनीष मल्होत्रा को कारण बताओ नोटिस भेजा है और इसका जवाब उन्होंने सात दिनों के अंदर मांगा है।
बीएमसी ने लगाए यह आरोप
मनीष मल्होत्रा को नोटिस भेजने पर बीएमसी ने उनपर यह आरोप लगाए हैं कि उन्होंने अपने ऑफिस की बिल्डिंग में अनधिकृत परिवर्तन किए हैं। इसके लिए बीएमसी ने उन्हें सात दिनों का समय दिया है और उनसे जवाब मांगा है।
लोगों ने जाहिर किया गुस्सा
कल बीएमसी ऑफिस ने कंगना के ऑफिस तोड़ फोड़ की ये तो सब जानते हैं वहीं अब लोगों ने इस पर भी सवाल उठाए हैं कि बीएमसी ने कंगना को सिर्फ 24 घंटे दिए और मनीष मल्होत्रा को 7 दिन। इसी पर कुछ लोगों ने जहां बीएमसी को खरी खोटी सुनाई वहीं उन्हें काफी ट्रोल भी किया। ये देखिए लोगों के ट्वीट्स...
किसी ने कहा ,' उसे 7 दिन क्यों...कंगना की तरह 24 घंटे क्यों नहीं दिए'
तो वहीं किसी ने कहा ,' अब सारे बुलडोजर बुक हैं क्या?
तो वहीं एक अन्य यूजर ने कहा ,' कवर अप'
आपको बता दें कल बीएमसी ने कंगना के ऑफिस जो तोड़ फोड़ की थी उसके बाद फैंस ने तो इस पर नाराजगी जताई ही थीं वहीं दूसरी ओर सेलेब्स ने भी इस कदम की कड़ी निंदा की थी।