04 JANSATURDAY2025 1:32:24 AM
Nari

Aditi Rao Hydari ने पहने Sabyasachi के दो Wedding Outfits, सुर्ख लाल और गोल्डन क्रीम Lehenga

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 29 Nov, 2024 07:21 PM
Aditi Rao Hydari ने पहने Sabyasachi के दो Wedding Outfits, सुर्ख लाल और गोल्डन क्रीम Lehenga

नारी डेस्कः अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari)  इस समय अपनी ब्राइडल लुक्स (Aditi Rao Hydari Bridal Look) को लेकर सुर्खियों में हैं। अदिति राव हैदरी ने सीक्रेट वेडिंग (Aditi Rao Hydari Wedding) की और इस दौरान उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी का सुर्ख लाल लहंगा पहना जिसके बॉर्डर पर हैवी गोल्डन वर्क था। सिंपल सॉबर लहंगे के साथ अदिति ने सब्यसाची की ही हैवी ज्वैलरी वियर की। ज्वैलरी में उन्होंने हैवी माथा पट्टी, नेकलेस और हैवी झुमके पहने थे। हल्की फुल्की नॉज रिंग और मैचिंग रिंग्स के साथ छोटी सी बिंदी लगाकर लुक्स कंप्लीट की। उनके दूल्हे राजा ने भी सब्यसाची मुखर्जी की ही
डिजाइन की शेरवानी पहनी थी और साथ में मैचिंग ज्वैलरी।

PunjabKesari
अदिति राव हैदरी अपनी ट्रडीशनल लुक्स के लिए बहुत पसंद की जाती है। इससे पहले जो उन्होंने प्राइवेसी में शादी की थी उस दौरान भी अदिति ने सब्यसाची मुखर्जी का ही लहंगा पहना था जो क्रीमी गोल्डन टिश्यू सिल्क का था। इसके साथ उन्होंन गोल्ड की कुंदन ज्वैलरी और बालों में गजरा लगाया था। हाथों- पैरों को आलते से सजाया था। 

PunjabKesari
अदिति के फैंस को दोनों ही लुक्स पसंद आई थी। अदिति अपने रॉयलनेस के लिए जानी जाती है लोगों को उनका देसी अंदाज बहुत पसंद आता है। हीरामंडी की प्रमोशन और सक्सेस पार्टी के दौरान भी उनके
हर आउटफिट को पसंद किया गया था। 
PunjabKesari

अनंत अंबानी वेडिंग पार्टी के दौरान भी अदिति ने गोल्डन कलर का लहंगा ही पहना था जिसके साथ टिश्यू सिल्क का दुपट्टा था। कानों में झुमका ईयररिंग्स पहनकर हाथों में पोटली बैग कैरी कर अदिति की लुक ने चार चांद लगाए थे। 
PunjabKesari

अदिति पर शरारा सूट भी बहुत अच्छा लगता है। रैंपवॉक करते हुए अदिति ने जयंती रैडी का हैवी शरारा सूट पहना था जो मॉडर्न ट्विस्ट के साथ था। डीप वी नेक ब्लेजर व पैप्लम स्टाइल शर्ट के साथ फ्लेयर्ड स्टाइल शरारा। अदिति का लुक पसंद किया गया था। पूरे आउटफिट्स पर हैवी वर्क था।
PunjabKesari

अदिति ने एक ब्लैक और ग्रीन कलर का कैजुअल लुक देने वाला शरारा सूट भी पहना था। अदिति के ये दोनों सूट्स भी लड़कियों को पसंद आए थे।
PunjabKesari
 वैसे आपको अदिति का देसी फैशन कैसे लगता है हमें बताना ना भूलें। 

Related News