नारी डेस्कः अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) इस समय अपनी ब्राइडल लुक्स (Aditi Rao Hydari Bridal Look) को लेकर सुर्खियों में हैं। अदिति राव हैदरी ने सीक्रेट वेडिंग (Aditi Rao Hydari Wedding) की और इस दौरान उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी का सुर्ख लाल लहंगा पहना जिसके बॉर्डर पर हैवी गोल्डन वर्क था। सिंपल सॉबर लहंगे के साथ अदिति ने सब्यसाची की ही हैवी ज्वैलरी वियर की। ज्वैलरी में उन्होंने हैवी माथा पट्टी, नेकलेस और हैवी झुमके पहने थे। हल्की फुल्की नॉज रिंग और मैचिंग रिंग्स के साथ छोटी सी बिंदी लगाकर लुक्स कंप्लीट की। उनके दूल्हे राजा ने भी सब्यसाची मुखर्जी की ही डिजाइन की शेरवानी पहनी थी और साथ में मैचिंग ज्वैलरी। अदिति राव हैदरी अपनी ट्रडीशनल लुक्स के लिए बहुत पसंद की जाती है। इससे पहले जो उन्होंने प्राइवेसी में शादी की थी उस दौरान भी अदिति ने सब्यसाची मुखर्जी का ही लहंगा पहना था जो क्रीमी गोल्डन टिश्यू सिल्क का था। इसके साथ उन्होंन गोल्ड की कुंदन ज्वैलरी और बालों में गजरा लगाया था। हाथों- पैरों को आलते से सजाया था। अदिति के फैंस को दोनों ही लुक्स पसंद आई थी। अदिति अपने रॉयलनेस के लिए जानी जाती है लोगों को उनका देसी अंदाज बहुत पसंद आता है। हीरामंडी की प्रमोशन और सक्सेस पार्टी के दौरान भी उनके हर आउटफिट को पसंद किया गया था।
अनंत अंबानी वेडिंग पार्टी के दौरान भी अदिति ने गोल्डन कलर का लहंगा ही पहना था जिसके साथ टिश्यू सिल्क का दुपट्टा था। कानों में झुमका ईयररिंग्स पहनकर हाथों में पोटली बैग कैरी कर अदिति की लुक ने चार चांद लगाए थे।
अदिति पर शरारा सूट भी बहुत अच्छा लगता है। रैंपवॉक करते हुए अदिति ने जयंती रैडी का हैवी शरारा सूट पहना था जो मॉडर्न ट्विस्ट के साथ था। डीप वी नेक ब्लेजर व पैप्लम स्टाइल शर्ट के साथ फ्लेयर्ड स्टाइल शरारा। अदिति का लुक पसंद किया गया था। पूरे आउटफिट्स पर हैवी वर्क था।
View this post on Instagram A post shared by Jayanti Reddy (@jayantireddylabel)
A post shared by Jayanti Reddy (@jayantireddylabel)
अदिति ने एक ब्लैक और ग्रीन कलर का कैजुअल लुक देने वाला शरारा सूट भी पहना था। अदिति के ये दोनों सूट्स भी लड़कियों को पसंद आए थे। वैसे आपको अदिति का देसी फैशन कैसे लगता है हमें बताना ना भूलें।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।