एक्ट्रेस व तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहांं अक्सर सुर्खियों में रहती है। वहीं 26 अगस्त को उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। उनका बेटा Yishaan 1 महीने का हो गया है। ऐसे में एक्सट्रेस ने अपनी इस खुशी के मौके को दोस्तों से बर्थडे केक काटकर सेलिब्रेट किया है। नुसरत जहां ने केक की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की है। साथ में उन्होंने लिखा ‘हैपी फर्स्ट मंथ’ (Happy 1st Month).
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_08_373549464cake.jpg)
Yishaan के लिए आया ब्लू कलर का केक
बता दें, नुसरत जहां ने Yishaan के एक महीना होने पर खास थीम केक बनवाया था। ब्लू कलर के केक में बादल व चांद बना हुआ है। साथ ही केक के ऊपर ग्रे कलर में एक टेडी बीयर रखा हुआ है। इसके अलावा सफेद, नीला व गोल्डन रंग की बॉल से केक को डेकोरेट किया गया है। केक पर गोल्डन कलर में बर्थडे बॉय Yishaan का नाम लिखा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_08_555271704cake-2.jpg)
ऐसे में आप भी अपने बच्चे के फर्स्ट मंथ बर्थडे केक काट कर इस खूबसूरत पल को मना सकते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ स्पेशल केक आइडियाज बताते हैं...
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_09_207027302cake1.jpg)
आप भी अपने बच्चे के लिए थीम केक ला सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_09_368126030cake-3.jpg)
इस तरह से केक डेकोरेट कर सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_09_557189891cake-5.jpg)
ऐसा केक हर किसी को बेहद पसंद आएगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_10_140644159cake-6.jpg)
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_10_320491106cake-7.jpg)