15 FEBSATURDAY2025 5:14:16 AM
Nari

हादसे में अर्चना पूरन सिंह की टूटी कलाई, मां के चेहरे का हाल देख रो पड़ा बेटा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Jan, 2025 09:43 AM
हादसे में अर्चना पूरन सिंह की टूटी कलाई, मां के चेहरे का हाल देख रो पड़ा बेटा

नारी डेस्क: कपिल शर्मा के शो में हंसी के ठहाके लगाने वाली एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह बडे हादसे का शिकार हो गई। वह शूटिंग सेट पर घायल हो गईं, जिससे उनके हाथ  फ्रैक्चर हो गया और चेहरे पर भी चोट के निशान लगे हैं। अभिनेत्री ने अपने व्लॉग में इस पूरे हादसे की जानकारी दी। 


अपने व्लॉग में अर्चना ने बताया कि उन्होंने राजकुमार को फोन करके प्रोडक्शन में देरी के लिए माफ़ी मांगी और उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही फिर से काम पर आएंगी, क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि पूरी टीम को कोई नुकसान हो। वीडियो में अर्चना ने घटना के बारे में बताया और अपने परिवार की प्रतिक्रिया भी साझा की। उनके बेटे आयुष्मान ने अपने भाई आर्यमन को दुर्घटना के बारे में बताया, जिसके बाद आर्यमन को उनकी चोट के बारे में पता चला और वह बहुत दुखी हो गया। मां के चेहरे का हाल देख आर्यमन अपने आंसू नहीं रोक पाए। 


एक्ट्रेस सुबह 5:00 बजे के आस-पास एक सीन शूट रही थीं, तभी वह फिसल गईं और उनकी कलाई टूट गई और चेहरे पर भी चोटें आईं। अभिनेत्री को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। इंस्टाग्राम पोस्ट में अर्चना नेअपनी सेहत के बारे में अपडेट देते हुए लिखा-, "जो होता है अच्छे के लिए होता है। मैं यह मानने की कोशिश कर रही हूं कि... मैं वाकई ठीक हूं और हमेशा की तरह सकारात्मक रह रही हूं, बस एक हाथ से कुछ भी काम करने में कितनी मुश्किल होती है, अब पता चल रहा है।"


अपने व्लॉग में, जब अभिनेत्री अस्पताल से छुट्टी लेकर घर लौटने की तैयारी कर रही थीं, तो उनके पति परमीत ने उन्हें पीछे छोड़ने का मज़ाक उड़ाया। अर्चना घर लौटीं और कहा- "आपको लग सकता है कि मैं ठीक हूं, लेकिन मेरा अभी एक बड़ा ऑपरेशन हुआ है।" अर्चना ने ब्लॉग को सकारात्मक रूप से समाप्त किया और कहा कि वह जल्द ही शूटिंग सेट पर वापस लौट आएंगी।

Related News

News Hub