02 JANTHURSDAY2025 6:15:24 PM
Nari

करियर को लेकर छलका अभिषेक बच्चन का दर्द, बोले- चार साल नरक की तरह थे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 28 Jun, 2020 01:29 PM
करियर को लेकर छलका अभिषेक बच्चन का दर्द, बोले- चार साल नरक की तरह थे

बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन वेब सीरीज 'ब्रीद: इंटू द शैडो' से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। अभिषेक बच्चन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर काफी बातें कही। साथ ही उन्होंने 'नो-इंटिमेट सीन ऑन-स्क्रीन' पॉलिसी के बारे में भी खुलकर बताया। 

अभिषेक ने बताया, 'मेरी पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' के प्रीमियर पर मुझे यश चोपड़ा ने एक सलाह दी थी। उन्होंने कहा था, याद रखना, तुम्हारे पिता तुम्हें यहां तक ले आए, लेकिन जब तुम सिनेमा में कदम रखोगे तो सब पीछे छूट जाएगा और तुम्हें अपने पैरों पर ही चलना पड़ेगा। मैंने डेड मैन वॉकिंग फिल्म देखने के बाद फिल्मों में काम करने का मन बनाया था।' 

Did you know Abhishek Bachchan has made it to the Guinness Book of ...

उन्होंने आगे बताया, 'मेरी लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया, जब चार साल तक फिल्में नहीं चलीं। वो दौर नरक की तरह था। सबकी अपनी जर्नी होती है। हमें किसी की जर्नी को जज नहीं करना चाहिए। उस दौर का सामना करना काफी कठिन था। हालांकि मैं सभी फिल्मों का हिस्सा बनकर भी खुश था क्योंकि यह भी करोड़ों लोगों के लिए सपने की तरह ही होता है। कम से कम मुझे फिल्मों में काम करने का मौका तो मिला। कई लोगों की तो एक फिल्म करने में पूरी जिंदगी घिस जाती है।' 

Abhishek Bachchan in 'never seen before' avatar in 'Breathe 2 ...

अभिषेक ने अभिषेक ने इंटिमेट सीन पर बात करते हुए कहा, 'मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिसे देखकर मेरी बेटी थोड़ी भी असहज हो और मुझसे सवाल करे कि यहां क्या चल रहा है। मैं अपने निर्देशकों से भी प्रोजेक्ट्स साइन करने से पहले कह देता हूं कि अगर कोई ऐसा सीन है जिसमें बहुत इंटिमेट सीन्स हैं तो मैं करने को तैयार नहीं हूं।'

When Aishwarya Rai Revealed That Aaradhya Thought Ranbir Kapoor ...

बता दें कुछ दिन पहले अभिषेक बच्चन ने बताया था कि उन्होंने कितने निर्माताओं और निर्देशकों के चक्कर लगाए। कई लोगों से फिल्म में काम मांगा था।

Related News