12 SEPTHURSDAY2024 8:20:43 PM
Nari

दूसरी बार Honeymoon पर गई Arti, पति के साथ शेयर की बेहद Private Pictures

  • Edited By Manpreet Kaur,
  • Updated: 05 Aug, 2024 04:44 PM
दूसरी बार Honeymoon पर गई Arti, पति के साथ शेयर की बेहद Private Pictures

नारी डेस्क: फेमस टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने बिजनेसमैन दीपक चौहान के साथ कुछ महीनों पहले शादी की थी, और तब से अब तक आरती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सी फोटोज और वीडियोस शेयर की हैं। शादी के बाद वह हनीमून पर भी गए थे जिसकी तस्वीरें काफी वायरल भी हुई थीं। इसी बीच अब एक बार फिर ये कपल दूसरी बार हनीमून का आनंद ले रहा है। हाल ही में, आरती और दीपक विदेश में रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आए। उन्होंने अपनी यात्रा की कई खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
 

PunjabKesari

DDLJ के पोस्टर के सामने दिया क्यूट पोज़  

इन तस्वीरों में, आरती सिंह और दीपक चौहान एक-दूसरे के साथ समय बिताते हुए और प्यार भरे क्षण साझा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक फोटो में आरती, दीपक की गोद में बैठी हुई और मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में, यह कपल काजोल और शाहरुख़ खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के पोस्टर के सामने पोज करता दिखाई दे रहा है।

PunjabKesari

लिपलॉक करते तस्वीर की शेयर 

एक और रोमांटिक फोटो में आरती और दीपक एक-दूसरे को लिपलॉक करते हुए देखे जा सकते हैं। इस जोड़ी की केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद आ रही है। तस्वीरों को शेयर करते हुए, आरती ने दीपक के लिए एक विशेष नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, “मेरे हमेशा के सबसे अच्छे दोस्त को हैप्पी फ्रेंडशिप डे… मेरे बचपन को लौटाने के लिए धन्यवाद… मैं आपके आस-पास एक बच्चे की तरह महसूस करती हूं। मुझे तुमसे प्यार है।”

PunjabKesari

इससे पहले, आरती और दीपक को एफिल टावर के सामने भी लिप किस करते हुए देखा गया था, जो उनके रोमांस को और भी खास बना देता है।

Related News