23 DECMONDAY2024 3:54:31 AM
Nari

BTFW 2021: थम गई सांसे जब रैंप पर उतरी हीना खान, तारीफ करते नहीं थके फैंस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Oct, 2021 12:19 PM
BTFW 2021: थम गई सांसे जब रैंप पर उतरी हीना खान, तारीफ करते नहीं थके फैंस

टीवी की दुनिया की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान अपनी खूबसूरत अदाओं से लाखों दिलों में राज कर रही हैं। हिना खान सोशल मीडिया पर आज किसी सेंसेशन से कम नहीं हैं। इस बार उन्होंने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2021 में अपनी मौजूदगी से   चार चांद लगा दिए।

PunjabKesari
हिना खान इस इवेंट में आरी इंडिया की शो-स्टॉपर बनकर रैंप पर उतरी।  पेस्टल रंग के लहंगे में वह काफी  स्टनिंग लग रही थी। 

PunjabKesari

हिना के लहंगे की कढ़ाई बेहद ही खूबसूरत थी। अपनी आउटफिट को कंपलीट करने के लिए उन्होंने हेयर एक्सेसरी भी पहनी हुई थी, जिसमें वह किसी  राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी। 

PunjabKesari

34 वर्षीय  एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- जब मैं कहती हूं कि मैं अपना आत्मविश्वास पहनती हूं। इस पर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

PunjabKesari
एक यूजर ने लिखा- आपकी मुस्कान, सितारों से भी ज्यादा खूबसूरत है। वही लैक्मे फैशन वीक 2021 में भी हिना खान का रैम्प वॉक पर कॉन्फिडेंस   देखते ही बन रहा था।


 

Related News